advertisement
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) ने क्लास 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. इस बार स्टूडेंट्स की संख्या में काफी वृद्धि देखी गई है. इस साल सीबीएसई में 31,14,831 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया, जिसमें 18,19,077 लड़के और 12,95,754 लड़कियां थीं. इस साल 28 ट्रांसजेंडर्स ने भी CBSE की 10वीं की परीक्षा दी थी.
12वीं के नतीजों की घोषणा करने के बाद अब CBSE बोर्ड 10वीं के रिजल्ट भी जारी कर दिए हैं. पहले खबरें थी कि CBSE Board 10th Result अगले हफ्ते आएंगे लेकिन बोर्ड ने अचानक 6 मई को ही रिजल्ट जारी करे सबको हैरान कर दिया. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
CBSE ने फरवरी में घोषणा की थी कि इस बार के रिजल्ट परीक्षा की तिथियों के अनुसार हर साल से एक या दो हफ्ते पहले जारी कर दिए जाएंगे.
उम्मीदवारों को कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए उपस्थित होने के लिए तीन मौके मिलेंगे. CBSE के अनुसार, एक बार कंपार्टमेंट एग्जाम देने वाला उम्मीदवार जुलाई या अगस्त में होने वाली दूसरी बार कंपार्टमेंटल परीक्षा में उपस्थित हो सकता है और अगले साल मार्च/अप्रैल में होने वाली परीक्षा दे सकता है और इसके साथ अगले साल ही जुलाई/अगस्त में होने वाले कंपार्टमेंटल एग्जाम देने का तीसरा मौका पा सकता है.
अगर उम्मीदवार इन तीनों में फेल या अनुपस्थित रहता है तो वह फेल माना जाएगा और उसे सालाना होने वाली परीक्षा में दोबारा बैठना होगा.
फिर से देना होगा प्रैक्टिकल?- CBSE के अनुसार, यदि कोई उम्मीदवार परीक्षा में फेल हो जाता है तो उसे अगले साल सिर्फ थियोरी वाले पेपर ही देने होंगे लेकिन प्रैक्टिकल के नंबर पिछले साल वाले ही जोड़े जाएंगे. वहीं अगर उम्मीदवार थियोरी और प्रैक्टिकल दोनों ही परीक्षाओं में फेल हो जाता है तो उसे दोनों एग्जाम देने होंगे.
इंप्रूवमेंट V/S कंपार्टमेंट- कंपार्टमेंट उन लोगों के लिए होती है जो एग्जाम पास नहीं कर पाएं. वहीं अगर कोई उम्मीदवार अपने नंबरों से संतुष्ट नहीं है तो वह इंप्रूवमेंट कैटेगरी के तहत री-एग्जाम दे सकता है.
इसी बीच CBSE इस साल से सर्टिफिकेट और मार्क शीट का एक सिंगल डॉक्यूमेंट जारी करेगा. इस बात की जानकारी इसके एक अधिकारी ने दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)