advertisement
CISCE बोर्ड ICSE की 10वीं और ISC की 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट काउंसिल फॉर दि इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जारी किया गया है.
रिजल्ट की घोषणा को लेकर बोर्ड ने गुरुवार, 9 जुलाई को नोटिस जारी किया था. इसके अनुसार, आईसीएसई बोर्ड आज दोपहर 3 बजे दोनों कक्षाओं के रिजल्ट्स की घोषणा करेगा. जो स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे, काउंसिल की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
अगर वेबसाइट से रिजल्ट देखने में दिक्कत आए तो आप एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट देख पाएंगे. इसके लिए मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर अपनी ICSE या ISC के साथ यूनीक आईडी टाइप करें और 09248082883 पर भेज दें.
बता दें कोरोना के चलते बोर्ड ने आईसीएसई और आईएससी के 19 मार्च से 31 मार्च के बीच की सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था. पिछले महीने परिषद ने सुप्रीम कोर्ट में बताया था कि वह बची हुई परीक्षाओं को रद्द करने के लिए तैयार है और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर छात्रों के रिजल्ट जारी किए जाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)