IFFCO Recruitment 2019:AGT पद के लिए निकली भर्तियां,ऐसे करें आवेदन

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट iffcoagt.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
IFFCO ने निकाली Agriculture Graduate Trainee पद के लिए वैकेंसी
i
IFFCO ने निकाली Agriculture Graduate Trainee पद के लिए वैकेंसी
(फोटो: istock)

advertisement

इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) ने फील्ड ऑफिस के लिए एग्रीकल्चर ग्रेजुएट ट्रेनी (AGT) पद की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट iffcoagt.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

इफको की ओर से जारी हुई इस भर्ती के जरिए हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, असम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और केरला के फील्ड ऑफिसों में खाली पद भरे जाएंगे.

IFFCO Recruitment का विवरण

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 05.09.2019

Agriculture Graduate Trainee के लिए करें आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट iffcoagt.in पर जाएं.
  • अगर आपने अभी तक रजिस्टर नहीं किया है तो ‘Click Here To Register’ पर क्लिक करें और जो उम्मीदवार पहले से रजिस्टर कर चुके हैं, उन्हें ‘Click Here To Log-in’ पर क्लिक करना होगा.

शैक्षणिक योग्यता

  • चार साल की बीएससी (एग्रीकल्चर) की रेग्यूलर डिग्री वाले उम्मीदवार इस पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा आखिरी सेमेस्टर के स्टूडेंट भी आवेदन कर सकते हैं.
  • सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए बीएससी एग्रीकल्चर में 60 प्रतिशत और एससी/एसटी के उम्मीदवारों के लिए कम से कम 55 प्रतिशत अंक मांगे गए हैं.
  • एग्रीकल्चर से एमएससी की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार भी इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं, इसके लिए उनके पास बीएससी (एग्रीकल्चर) भी होना जरूरी है.

आयु सीमा

IFFCO एग्रीकल्टर की भर्ती के लिए आवेदक की आयु 01 सितंबर, 2019 तक अधिकतम 30 साल की मांगी गई है. वहीं रिजर्व्ड श्रेणी के उम्मीदवारों को भारतीय नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

IFFCO करीब 35000 सहकारी समितियों के जरिए 5 करोड़ किसानों तक खाद से लेकर दूसरी कृषि सेवाएं पहुंचाती है. साल 2018-19 में इफको का टर्नओवर 27852 करोड़ रुपए रहा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT