advertisement
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कोलकाता ने कैट-2018 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिन छात्रों ने इस बार परीक्षा में हिस्सा लिया था वो अपना रिजल्ट iimcat.ac.in पर देख सकते हैं. कैट 2018 के परिणाम 31 दिसंबर 2019 तक वैध माने जाएंगे. रौनक मजूमदार ने इस बार CAT 2018 में टॉप किया है.
बीते साल दिसंबर में कैट परीक्षा की आंसर-की जारी की गई थी. परफॉर्मेंस के आधार पर छात्रों को आईआईएम अहमदाबाद, अमृतसर, बेंगलुरु, बोधगया, कोलकाता, इंदौर, जम्मू, काशीपुर समेत भारत में कुल 20 आईआईएम में दाखिला मिलेगा.
कैट-2018 की परीक्षा 25 नवंबर को देश के 147 शहरों में आयोजित की गई थी. इस साल तकरीबन दो लाख छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था. पिछले साल कैट-2017 का रिजल्ट 8 जनवरी 2018 को घोषित हुआ था. जिसमें पटना के सिद्धार्थ कुमार ने टॉप किया था. इस साल कैट की परीक्षा में तकरीबन 2 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था.
जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी ने भी इस साल से कैट रिजल्ट को मान्यता दे दी है. जेएनयू ने हाल ही में बताया कि कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट-2018) के स्कोर को जुलाई 2019 के सेशन से स्वीकार किया जाएगा. 20 IIM में सभी कोर्सेज को मिलाकर कुल 12,411 सीटें पर इस साल दाखिला होगा.
IIM CAT 2018 का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पिछले साल 8 अगस्त को शुरू हुआ था. इसके बाद एंट्रेस एग्जाम 25 नवंबर 2018 को हुआ था. आंसर-की और आंसर के लिए जवाब में ऑब्जेकशन प्रोसेस की प्रक्रिया दिसंबर के महीने में खत्म कर ली गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)