advertisement
जामिया मिल्लिया इस्लामिया में UG, PG और डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए 10 अक्टूबर से परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं. रविवार को यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट की ओर से यह आधिकारिक सूचना मिली है कि जामिया को इस साल 170,992 आवेदन मिले, जो पिछली बार 2019 में 153,444 से काफी अधिक है. ऐसे में विश्वविद्यालय पर परीक्षा को जरूरी सुरक्षा गाइडलाइन के तहत कराना एक अहम जिम्मेदारी है. एमफिल और पीएचडी प्रोग्राम के लिए प्रवेश परीक्षाओं की तिथि भी जल्द ही जारी की जाएगी.
प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, जो यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर सात दिन पहले जारी किया जाएगा. परीक्षा के लिए सेंटर की जानकारी एडमिट कार्ड में मौजूद होगी. सेंटर के लिए दिल्ली के अलावा, कोलकाता, कोझीकोड, श्रीनगर, गुवाहाटी, पटना और लखनऊ जैसे शहर निर्धारित हैं. लेकिन इन शहरों में केंद्रों की संख्या अभी तय नहीं है.
विश्वविद्यालय हर साल जून में 56 UG और 15 PG कोर्स में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित कराता है. लेकिन इस साल, COVID -19 के कारण लॉकडाउन के मद्देनजर तीन महीने की देरी हुई है. परीक्षार्थियों को NTA द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक ही परीक्षा देनी होगी. जिसमें इन बातों का मुख्य रूप से ध्यान देना है.पारदर्शी वाटर बॉटल लाने की अनुमति है. पॉकेट साइज हैंड सैनिटाइजर लाना अनिवार्य है. प्रवेश से पहले अभी परीक्षार्थियों का हेल्थ चेक अप किया जाएगा. बिना मास्क के प्रवेश वर्जित है.
केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन आवश्यक है. 99.4° फारेनहाइट से ऊपर टेंपरेचर होने पर आइसोलेशन रूम में परीक्षा देनी होगी. परीक्षा के बाद - बारी बारी से निकासी करनी होगी. सर्दी -जुकाम होने पर पर जरूरी बातों का विशेष ध्यान रखना है- जैसे छींक आने पर टिशू रुमाल का प्रयोग करें और उसे अच्छी तरह डस्टबिन में फेंके. परीक्षा केंद्र पर कही भी थूकना वर्जित है. फोन में आरोग्य सेतु ऐप अवश्य डाउनलोड रखें.
क्विंट हिंदी से बातचीत में यूनिवर्सिटी के जनसंपर्क अधिकारी और मीडिया समन्वयक अहमद अज़ीम ने बताया कि जामिया में PG और UG पाठ्यक्रम की वार्षिक परीक्षाएं (प्राइवेट) -2020, विश्वविद्यालय में शुरू हो चुकी है. यह 25 अक्टूबर, 2020 तक चलेंगी. इन परीक्षाओं में तकरीबन 8 हजार छात्र शामिल होंगे. जामिया, उन छात्रों (ख़ासकर लड़कियों) के लिए प्राइवेट मोड की सुविधा मुहैया कराता है जो कई वजहों से रेगुलर मोड में एडमिशन नहीं ले पाते हैं. तकरीबन 3000 परीक्षार्थियों में से लगभग 85 प्रतिशत ने 22 सितम्बर को दो पालियों में परीक्षाएं दी थी.
पीजी और यूजी (प्राइवेट) परीक्षा- 2020 के प्रभारी प्रो. इक्तेदार एम खान ने बताया कि NTA द्वारा NEET और JEE परीक्षाओं के दौरान अपनाए गए सभी COVID -19 प्रोटोकॉल का, इन परीक्षाओं में भी पूरी तरह पालन किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)