JEE Main 2021: चार बार कराया जाएगा एग्जाम,पहला स्लॉट 23 से 26 Feb

एग्जाम का पहला स्लॉट 23-26 फरवरी, 2021 का रखा गया है.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
JEE Main 2021: चार बार कराया जाएगा एग्जाम, पहला स्लॉट 23-26 Feb
i
JEE Main 2021: चार बार कराया जाएगा एग्जाम, पहला स्लॉट 23-26 Feb
(फाइल फोटो: IANS)

advertisement

JEE Main 2021 की परीक्षाएं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) एक साल में चार बार कराएगी. फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में ये परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी. एग्जाम का पहला स्लॉट 23-26 फरवरी, 2021 का रखा गया है.

JEE Main 2021 : चार बार परीक्षा कराने का मकसद

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का कहना है कि इंजीनियरिंग एंट्रेस एग्जाम साल में चार बार कराने से छात्र स्कोर बेहतर कर सकेंगे, जिसमें से सबसे बेहतर वाला स्कोर NTA घोषित करेगी.

इससे पहले ऐसा कहा जा रहा था कि छात्र अलग-अलग परीक्षाओं के एक ही दिन होने या COVID-19 जैसी स्थिति की वजह से मौकों से वंचित न हो सकें, इसलिए कई बार एग्जाम कराने की बात कही जा रही थी. अब इसे लागू कर दिया जाएगा.

इससे पहले छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत में पोखरियाल ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE Main और मेडिकल परीक्षा NEET के लिए पाठ्यक्रम में किसी कमी की संभावना से इनकार किया था.

मंत्री ने कहा था कि JEE Main 2021 के लिए पाठ्यक्रम पहले जैसा ही रहेगा और एक प्रस्ताव का अध्ययन किया जा रहा है जिसके तहत छात्रों को 90 (भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित के 30 -30 सवालों) में से 75 सवालों (भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित के 25-25 सवालों) का जवाब देने का विकल्प मिलेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT