advertisement
JPSC Recruitment 2023: झारखंड लोक सेवा आयोग ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए राज्य में मेडिकल ऑफिसर के कुल 256 पदों को भरा जाएगा. इसमें 230 पद मेडिकल ऑफिसर के रेगुलर और 26 पद बैकलॉग हैं. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वें आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
रेगुलर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 19 जून से 18 जुलाई तक चलेगी.
बैकलॉग भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 21 जून से 20 जुलाई तक चलेगी.
सामान्य, बीसी, ईबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को जेपीएससी भर्ती के लिए 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं झारखंड के एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों मात्र 150 रुपये का शुल्क देना होगा.
रेगुलर और बैकलॉग मेडिकल ऑफिसर दोनों तरह की भर्तियों पर उम्मीदवार को पीबी-II, 9300 रुपये से 348O0 रुपये और ग्रेड पर 5400 रुपये (level-9) मिलेगा.
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस डिग्री के साथ मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में कम से कम एक साल का इंटर्नशिप किया हो. वहीं चयन प्रक्रिया की बात करें तो मेडिकल ऑफिसर के पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित और मौखिक प्रतियोगिता परीक्षा के आदार पर होगा.
मेडिकल ऑफिसर के रेगुलर और बैकलॉग दोनों पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 23 साल होनी चाहिए. अनारक्षित वर्ग के लिए अधिकतम उम्र 35 साल, पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 37 वर्ष, महिला (अनारक्षित, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग) के लिए 40 वर्ष, एससी, एसटी (पुरुष व महिला) के लिए 40 वर्ष और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 35 वर्ष होनी चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)