advertisement
KVS Notice: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को चलते ऑफलाइन कक्षाओं के बंद होने के बाद केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने अपने सभी शिक्षकों को घर से ऑनलाइन कक्षाएं लेने की अनुमति दी है.
KVS ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी, करते हुए कहा कि कोई भी निर्णय लेते समय ये ध्यान रखा जाना चाहिए कि छात्रों, शिक्षकों, स्कूल कर्मचारियों की सुरक्षा सर्वोपरि है.
KVS ने शिक्षकों से कहा है, वर्क फ्रॉम होम करने के दौरान वह छात्रों के किसी भी प्रकार के डाउ्स क्लियर करने के लिए फोन पर उपलब्ध रहेंगे. इसी के साथ जरूरत पड़ने पर स्कूल प्रिंसिपलों शिक्षकों को मिल सकते हैं.
KVS ने शिक्षकों को निर्देश दिया कि प्रिंसिपल के बिना अनुमति के बिना स्टेशन छोड़ने की अनुमति नहीं होगी. बता दें, देश में कोरोना के केस में फिर एक बार तेजी से बढ़ोतरी आई है. ऐसे में छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुई कई राज्य सरकार सभी शैक्षणिक संस्थान बंद और बोर्ड परीक्षाएं रद्द व स्थगित की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)