advertisement
KVS Class 1 Admission dates: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए कक्षा 1 में प्रवेश की तिथियों का ऐलान कर दिया है, इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 27 मार्च 2023 से शुरू होगी. KVS ने पूरा शेड्यूल अपनी आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जारी किया है.
शेड्यूल के अनुसार, केवीएस कक्षा 1 प्रवेश के लिए पंजीकरण 27 मार्च, 2023 को सुबह 10 बजे शुरू हो जाएगा और आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल, 2023 को शाम 7 बजे तक है. केंद्रीय विद्यालयों के कक्षा 1 में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु सीमा 6 वर्ष है, सभी वर्गों के लिए आयु की गणना 31 मार्च 2023 के अनुसार होगी.
रजिस्टर्ड उम्मीदवारों की प्रोविजनल सेलेक्शन लिस्ट और प्रतीक्षा सूची 20 अप्रैल, 2023 को उपलब्ध कराई जाएगी. दूसरी सूची 28 अप्रैल को जारी होगी और तीसरी सूची 4 मई, 2023 को जारी होगी.
बता दें कि कक्षा 2 और उससे ऊपर के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 अप्रैल से शुरू होगी और 12 अप्रैल, 2023 को समाप्त होगी. कक्षा 2 के बाद की मेरिट सूची 17 अप्रैल, 2023 को जारी होगी और कक्षाओं के लिए प्रवेश की प्रक्रिया 18 अप्रैल से 29 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की जाएगी.
बता दें कि कक्षा 11 को छोड़कर सभी कक्षाओं में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जून, 2023 तक है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार केवीएस की आधिकारिक साइट चेक कर सकते हैं.
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट kvsaonlineadmission.kvs.gov.in पर जाएं
अब केवीएस प्रवेश के लिए पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें
सभी निर्देशों का पालन करें.
आगे बढ़ने के विकल्प पर क्लिक करें
अब बच्चे का नाम, जन्मतिथि, फोन नंबर, आधार डिटेल्स, ईमेल आदि भरें और फॉर्म सबमिट कर दें.
कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)