advertisement
MPBSE Madhya Pradesh 10th, 12th Board Exam 2023 Time Table: शिक्षा बोर्ड, मध्य प्रदेश (MPBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. इस साल 18 लाख के करीब छात्रों ने मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया हैं.
मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार सत्र 2023 के लिए हाई स्कूल/हायर सेकेंडरी/हायर सेकेंडरी वोकेशनल (ओल्ड), डिप्लोमा इन प्री-स्कूल परीक्षा (डीपीएसई)/पीईटीपी परीक्षाएं 01 मार्च 2023 से 27 मार्च 2023 तक आयोजित की जाएंगी. वहीं 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं 02 मार्च से 01 अप्रैल 2023 तक आयोजित की जाएंगी. परीक्षा की अवधि 3 घंटे की है, जो सुबह 9 बजे शुरू होगी और दोपहर 12 बजे समाप्त होगी.
1 मार्च- हिंदी
3 मार्च- उर्दू
7 मार्च- सामाजिक विज्ञान
11 मार्च- गणित
14 मार्च- संस्कृत
17 मार्च- अंग्रेजी
20 मार्च- विज्ञान
25 मार्च- मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी
27 मार्च- NSQF
2 मार्च- हिंदी
4 मार्च- अंग्रेजी
6 मार्च- फिजिक्स, अर्थशास्त्र, एनिमल हस्बेंड्री, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास
10 मार्च- बायलॉजी
13 मार्च- बायोटेक्नालॉजी, गायन वादन, तबला पखावज
15 मार्च- राजनीति शास्त्र
18 मार्च- केमिस्ट्री, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, ड्राइंड एंड पेंटिग
21 मार्च- मेथमेटिक्स
24 मार्च- समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि, होम साइंस, ड्राइंग एंड डिजाइनिंग, बुक कीपिंग
27 मार्च- इन्फॉरमेटिव प्रैक्टिसेस
28 मार्च- भूगोल, क्रॉप प्रोडेक्शन एंड हर्टिकल्चर, स्टिल लाईफ एंड डिजाइन
29 मार्च- उर्दू
31 मार्च- NSQF, शारीरिक शिक्षा
1 अप्रैल- संस्कृत
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)