advertisement
मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (MPBSE) आज कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा. बोर्ड ने आधिकारिक नोटिस जारी कर इस संबंध में जानकारी दी है.
एमपी बोर्ड ने बताया है कि आज (27 जुलाई 2020) दोपहर 3 बजे तक क्लास 12 के परिणाम की घोषणा की जाएगी. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर अपना परिणाम देख सकेंगे. इस साल मध्य प्रदेश बोर्ड की 12वीं क्लास के एग्जाम में करीब 8.50 लाख छात्र, छात्राओं ने हिस्सा लिया था.
MPBSE class 12 result 2020: कैसे देखें रिजल्ट
SMS के जरिये रिजल्ट
एमपी बोर्ड की 12वीं क्लास के नतीजे आप मोबाइल पर एसएमएस के जरिये भी हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आपको ये तरीका अपनाना होगा.
छात्रों को MPBSE12{स्पेस}रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेजना होगा. थोड़ी देर में आपका रिज़ल्ट आपको अपने फोन स्क्रीन पर दिख जाएगा.
मध्य प्रदेश 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2 से 31 मार्च तक होने वाली थी. हालांकि, कोरोना वायरस के कारण MPBSE को 20 मार्च से 31 मार्च के बीच होने वाली कुछ परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा. बाद में, बोर्ड ने 9 से 16 जून तक लंबित परीक्षाएं आयोजित करने का फैसला किया.
12वीं 2019 का रिजल्ट 72.37 फीसद था
एमपी बोर्ड के पिछले साल की 12वीं कक्षा की परीक्षा में लड़कों की संख्या करीब-करीब 4.5 लाख और लड़कियों की संख्या भी करीब-करीब 4.16 लाख थी. जिसमें से कुल करीब 72.37 फीसद छात्रों ने सफलता प्राप्त किया था.
पिछले दिनों जारी हुआ 10वीं का रिजल्ट
मध्य प्रदेश बोर्ड ने पिछले दिनों 10वीं के परिणाम जारी किए गए थे. दसवीं में कुल 62.84 फीसदी छात्र पास हुए. ये परिणाम पिछले साल की अपेक्षा थोड़ा बेहतर रहा. साल 2019 में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 61.32 प्रतिशत विद्यार्थी ही सफल हुए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)