advertisement
भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के केस तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं. अभी तक, देश में 14 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 32 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. एक स्टडी में अनुमान लगाया गया है कि भारत में 1 नवंबर तक, 1.2 करोड़ केस और 5 लाख मौतें हो सकती हैं. वहीं, जनवरी तक ये आंकड़ा 2.9 करोड़ केस और 10 लाख मौतों तक पहुंच सकता है.
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में कोविड-19 केसों की कुल संख्या बढ़कर 1.6 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि इस खतरनाक वायरस से होने वाली मौतों की संख्या 6 लाख पार कर गई है.
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में अमेरिका में 76,570 नए केस सामने आए हैं और 1,225 मौतें हुई हैं.
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2529 नए मामले सामने आए हैं. यह अबतक की सर्वाधिक संख्या है.अबतक 35 हजार 803 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
देश में कोरोना के केसों में रिकॉर्ड तोड़ बढोतरी जारी है, 24 घंटे के अंदर ही 50 हजार के करीब केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 49310 केस सिर्फ 24 घंटे में ही सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 740 लोगों की मौत भी हुई है.
ओडिशा में आज कोरोना वायरस के 1594 केस सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल केसों की संख्या 22 हजार पार कर गई है. इसमें से 14 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक राज्य में 120 लोगों की मौत हो गई है.
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है.
यूपी में पिछले 24 घंटों में 2712 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. प्रदेश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 21711 है. पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 37712 हो गई है. अब तक 1348 संक्रमित लोगों की मृत्यु हुई है.
बिहार में पटना के एम्स के तीसरे फ्लोर से एक कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज कूद गया है. पुलिस मौके पर मौजूद है. क्विंट से बात करते हुए मेडिकल सुपरिंटेंडेंट सीएम सिंह ने कहा कि शख्स ने तीसरे फ्लोर के बाथरूम से छलांग लगाई है. सिंह ने कहा कि डिप्रेशन का केस लगता है.
महाराष्ट्र में आज 9615 नए COVID19 मामले और 278 मौतें दर्ज की गई. राज्य में 5714 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया. राज्य में कुल मामले बढ़कर 3,57,117 हो गए हैं, जिनमें 1,99,967 रिकवर और 13,132 मौतें शामिल हैं.
कोरोना के खतरे के चलते महाराष्ट्र के नागपुर में आज जनता कर्फ्यू
लखनऊ में 'वीकेंड लॉकडाउन' लागू, लॉकडाउन में जरूरी सेवाओं की अनुमति है. उत्तर प्रदेश में सोमवार 27 जुलाई सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन रहेगा.
देश में कोरोना के केस 13 लाख के पार हो गए हैं.कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1336861 हो गई है, जिसमें एक्टिव केस 4,56071 हैं वहीं 8,49431 लोग सही भी हो गए हैं.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि दिल्ली के अस्पतालों में अभी 20% बेड भरे हुए हैं और 80% बेड खाली हैं. पूरे देश में पिछले 10 दिनों में पॉजिटिव मामलों का अनुपात बढ़ा है, दिल्ली में अनुपात घटा है.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. शिवराज सिंह का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. शिवराज सिंह चौहान ने खुद सोशल मीडिया के जरिए लोगों को इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट किया है.
जम्मू-कश्मीर में कोरोनो वायरस से होने वाली मौतों की कुल संख्या 300 हो गई है. डॉक्टरों के मुताबिक शनिवार को 4 मरीजों की मौतों के साथ केंद्र शासित प्रदेश में मौतों का आंकड़ा 300 पर पहुंच गया है. डॉक्टरों ने कहा कि चार मृतको में से तीन श्रीनगर जिले के हैं और एक बारामूला का है.
ठाणे नगर निगम ने होराइजन प्रीमियर निजी अस्पताल का लाइसेंस निलंबित कर दिया है. इसके अलावा अस्पताल की COVID फैसिलिटी क्लासिफिकेशन भी हटा दी है. अस्पताल पर मरीजों से ज्यादा पैसे लेने का आरोप है. नगर निगम ने अस्पताल को नोटिस भेजा था लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.
बिहार में 2,803 नए COVID19 मामले सामने आए हैं. कुल मामलों की संख्या 36,314 हो गई है.
देश में एक दिन में सबसे ज्यादा 4.2 लाख से ज्यादा COVID टेस्ट हुए हैं. अब तक लगभग 1.6 करोड़ सैंपल्स टेस्ट किए गए हैं. कोरोना से मृत्यु दर में भारी गिरावट आई है, जो अब 2.35% है.
आज दिल्ली में 1,142 COVID19 मामले, 2,137 रिकवर/डिस्चार्ज/माइग्रेट और 29 मौतें दर्ज की गई. 12,657 सक्रिय मामले हैं. अब तक कुल 1,13,068 मरीज रिकवर/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए हैं. मरने वालों की संख्या 3806 है.
मुंबई के धारावी इलाके में आज 10 नए COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए, जिससे मामलों की कुल संख्या 2,529 हो गई है, जिसमें 2,155 डिस्चार्ज और 124 सक्रिय मामले शामिल हैं.
जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किए गए नए आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में पिछले घंटों के दौरान 68,212 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 1,067 लोगों की मौत भी हुई है. अब वहां कुल संक्रमित मामलों की संख्या 41,74,437 पहुंच चुकी है. इनमें से 1,46,391 लोगों की मौत हुई है.
दिल्ली में आज कोरोना वायरस के 1,075 नए मामले सामने आए और 21 मौतें हुईं. दिल्ली में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,30,606 है जिसमें 1,14,875 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 3,827 मौतें शामिल हैं.
मुंबई के धारावी इलाके में आज 2 नए COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए, जिससे धारावी में कुल मामलों की संख्या 2,531 हो गई, जिनमें 113 सक्रिय मामले शामिल हैं.
भारत में कोरोना वायरस केसों का आंकड़ा 14 लाख पार कर गया है. देश में पिछले एक दिन में 49,931 केस सामने आए, जो कि अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा मामले हैं.
भारत में कोरोना मरीजों के बीच रिकवरी रेट बढ़कर 63.92% हो गया है. सरकार ने बताया है कि भारत में रिकवरी/डेथ रेशियो 96.55%:3.45% है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली के अस्पतालों में 12,500 कोरोना बेड खाली पड़ी हैं. उन्होंने कहा, "अभी दिल्ली के अस्पतालों में 15,500 बेड हैं. इसमें केवल 2800 मरीज हैं और 12,500 बेड खाली हैं. जून में, हम सबसे ज्यादा केसों के मामले में दूसरे नंबर पर थे. आज हम 10वें नंबर पर हैं."
महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना वायरस के 101 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब तक 94 पुलिसकर्मियों की कोरोना वायरस से मौत हो गई है. वहीं, कुल केसों की संख्या 8,584 पहुंच गई है, जिसमें से 6,538 पुलिसकर्मी ठीक हो चुके हैं.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने ऐलान किया है कि कर्नाटक में अब कोई लॉकडाउन नहीं होगा. येदियुरप्पा ने मीडिया से कहा, "कोरोना की वजह से हम लोगों की उम्मीदें पूरी नहीं कर पाए, लेकिन अब कर्नाटक में किसी कीमत पर कोई लॉकडाउन नहीं होगा." येदियुरप्पा ने ये सरकार के एक साल पूरा होने पर कहा.
यूपी में होम आइसोलेशन की सुविधा प्रारंभ हो गई है और अब तक 3738 लोग होम आइसोलेशन में हैं. अब तक सर्विलांस से 36421 इलाकों में 1,38,07,273 घरों का सर्विलांस किया गया है.
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 3,578 नए COVID19 मामले और 31 मौतें दर्ज की गई हैं. राज्य में सक्रिय मामले 26,204 और मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,456 हो गया है.
केरल में आज 2 मौतें और 702 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए. मामलों की कुल संख्या अब 19,727 है. राज्य में 495 COVID19 हॉटस्पॉट हैं.
महाराष्ट्र में आज 227 मौतें और 7924 मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 3,83,723 है जिनमें 2,21,944 रिकवरी और 1,47,592 सक्रिय मामले शामिल हैं. रिकवरी रेट 57.84% है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)