advertisement
मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) ने MP State Eligibility Test 2018 Result जारी कर दिए हैं. इसके नतीजे आप मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.nic.in पर देख सकते हैं.
इस बार MP SET 2018 का आयोजन UGC NET के नए पैटर्न के आधार पर किया गया था. ये परीक्षा 17 जनवरी 2019 से 24 जनवरी 2019 तक आयोजित की गई थी.
अगर आप अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं तो आपको रोल नंबर और पासवर्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी. लेकिन अगर स्कोरकार्ड देखना है तो आपको इसकी जरूर पड़ेगी.
MP SET Exam स्टेट के विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए पास करना होता है. ये एक क्वालिफाइंग एग्जाम है और इसका आयोजन 19 अलग-अलग विषयों में किया जाता है.
इसमें दो पेपर होते हैं. पहला टीचिंग और रिसर्च योग्यता पर केंद्रित होता है और दूसरा आपके चुने गए विषय पर आधारित होता है.
जिन उम्मीदवारों ने MP SET 2018 पास किया है, इस PDF में उनके विषय और श्रेणी के अनुसार रोल नंबर दिए गए हैं. स्टेट एलिजिबिलिटी परीक्षा या SET 2018 मध्य प्रदेश में राज्य विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए जरूरी परीक्षा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)