advertisement
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ज 10वीं क्लास का रिजल्ट इस हफ्ते जारी कर सकता है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार एसएससी रिजल्ट 2020 जुलाई के अंत तक जारी किया जाएगा. हालांकि, MSBSHSE बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने के लिए फाइनल तारीख तय करनी है.
महाराष्ट्र 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in, maharashtraeducation.com, mahahsscboard.maharashtra.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
Maharashtra SSC 10th रिजल्ट ऐसे करें चेक
इस साल महाराष्ट्र बोर्ड ने एसएससी 10वीं क्लास की परीक्षा17 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया है. महाराष्ट्र SSC की परीक्षाएं 3 मार्च से 23 मार्च की बीच आयोजित की जानी थीं.
लेकिन कोरोना वायरस के चलते महाराष्ट्र सरकार ने 10वीं क्लास का आखिरी पेपर स्थगित कर दिया था. MSBSHSE ने बाद में घोषणा की कि स्थगित पेपर में स्टूडेंट्स को नंबर छात्रों द्वारा की जा चुकी लिखित परीक्षा के औसत अंकों के आधार पर दिए जाएंगे.
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट हो चुका है जारी
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं क्लास का रिजल्ट कुछ दिन पहले जारी कर चुका है. इस साल महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं क्लास में कुल 90.66 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस साल भी लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा है.
इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत 93.88 है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 88.04 है. इस साल महाराष्ट्र एचएससी परीक्षा में कुल 14,20,575 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 14,13,687 छात्र उपस्थित हुए. वहीं, इनमें से इस साल कुल 12,81712 छात्रों ने परीक्षा पास की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)