advertisement
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने मंगलवार को अस्पताल से ही वर्चुअल कैबिनेट बैठक की, जिसमें मंत्रिमंडल के कई सदस्य वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े. इस दौरान शिवराज ने मंत्रियों के साथ अस्पताल में अपना अनुभव भी शेयर किया.
बता दें कि शिवराज सिंह चौहान की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. सीएम कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं. यहीं से ही सरकारी कामों को निपटा रहे हैं. वहीं राज्य में सियासत भी जारी है. कांग्रेस ने सीएम के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती होने पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि क्या सीएम को सरकारी अस्पताल पर भरोसा नहीं है, इसलिए वह प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती हुए हैं.
शिवराज ने रविवार को खुद सोशल मीडिया के जरिए अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी.
देश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं और कई राजनीतिक हस्तियां भी इसकी चपेट में आती जा रही हैं.
ये भी पढ़ें- शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined