advertisement
मेडिकल कॉलेज में एडमिशन की सबसे बड़ी परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 5 मई को होगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) सिंगल शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक NEET एग्जाम कराएगा. छात्रों को इस बात का ख्याल रखना होगा कि एग्जामिनेशन सेंटर 2 घंटे पहले खुल जाएगा और 1.30 बजे के बाद एंट्री बंद हो जाएगी. इसलिए घर से समय से निकलें.
NEET परीक्षा 154 शहरों में अलग-अलग जगह पर आयोजित की जाएगी. NEET 2019 का रिजल्ट 5 जून 2019 तक आ सकता है.
देश में ऐसे युवकों की तादाद लाखों में है, जो 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद मेडिकल कॉलेजों में दाखिला चाहते हैं.
देशभर के इन मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में दाखिला एक कॉमन एंट्रेस टेस्ट के जरिए होता है जिसे नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET)नाम दिया गया है. NEET ने ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट (AIMPT) और दूसरे राज्यों के मेडिकल कॉलेजों की परीक्षा की जगह ली है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)