advertisement
NTA NEET UG 2024 Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही नीट यूजी 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने वाला हैं. जिन उम्मीदवारों को इस परीक्षा में शामिल होना हैं वें अपने एडमिट कार्ड जारी होने के बाद एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे. उम्मीदवार नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट https: //nta.ac.in/ पर जाएं.
"नीट यूजी 2024 एडमिट कार्ड" के लिंक पर क्लिक करें.
अपना आवेदन नंबर, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन (यदि लागू हो) दर्ज करें.
अपना क्रेडेंशियल जमा करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड की एक प्रति प्रिंट कर लें.
नीट यूजी परीक्षा 05 मई, 2024 को निर्धारित है और दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जाएगी. परीक्षा का आयोजन देशभर के लगभग 571 शहरों और देश के बाहर 14 शहरों में ऑफलाइन (पेन और पेपर) मोड में किया जाएगा.
इस वर्ष नीट यूजी परीक्षा के लिए कुल 23,81,833 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है. इनमें 10 लाख से अधिक पुरुष और 13 लाख से अधिक महिला उम्मीदवार शामिल हैं. इसके अलावा, 24 ने 'तीसरे लिंग' श्रेणी के तहत पंजीकरण कराया है.
कुल पंजीकृत छात्रों में से, 10 लाख से अधिक ओबीसी एनसीएल श्रेणी के हैं, 06 लाख सामान्य श्रेणी के, 3.5 लाख अनुसूचित जाति (एससी) श्रेणी से हैं, 1.8 लाख जनरल-ईडब्ल्यूएस श्रेणी से हैं और अनुसूचित जनजाति (ST) श्रेणी के 1.5 लाख छात्र हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)