Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 NEST 2021 परीक्षा स्‍थगित, आवेदन की तारीख बढ़ी,यहां मिलेगा दाखिला

NEST 2021 परीक्षा स्‍थगित, आवेदन की तारीख बढ़ी,यहां मिलेगा दाखिला

NEST 2021: इस एग्जाम के लिए अब उम्मीदवार 15 जुलाई, 2021 तक आवेदन कर सकते है.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
NEST 2021 एग्जाम के लिए अब उम्मीदवार 15 जुलाई, 2021 तक आवेदन कर सकते है.
i
NEST 2021 एग्जाम के लिए अब उम्मीदवार 15 जुलाई, 2021 तक आवेदन कर सकते है.
(फोटो: istock)

advertisement

NEST 2021: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (NISER) भुवनेश्वर और मुंबई विश्वविद्यालय - बेसिक साइंसेज में उत्कृष्टता के लिए परमाणु ऊर्जा केंद्र (UM-DAE CEBS), मुंबई में प्रवेश के लिए आजोजित होने वाली नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (NEST 2021) के लिए परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है.

इस एग्जाम के लिए अब उम्मीदवार 15 जुलाई, 2021 तक आवेदन कर सकते है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते थें उन्होंने अगर अभी तक आवेदन नहीं किया तो आधिकारिक साइट Nestexam.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आधिकारिक अधिसूचना के में कहा गया, "NEST 2021 को कोरोना महामारी के चलते स्थगित कर दिया गया है. स्थिती की समीक्षा के बाद जल्द नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा. उम्मीदवार 15 जुलाई तक आवेदन करना जारी रख सकते हैं."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 जून थी और प्रवेश परीक्षा 14 जून को आयोजित होनी थी. लेकिन अब 15 जुलाई, 2021 तक आवेदन कर सकते है. इस प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं में कम से कम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए. वहीं अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए छूट दी गई है.

NEST 2021: ऐसे करें अप्‍लाई

  • आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nestexam.in पर जाएं.
  • अब होमपेज पर दिख रहे Apply Online लिंक पर क्लिक करें.
  • अपनी रजिस्‍ट्रेशन डिटेल्‍स दर्ज करें.
  • सभी जानकारी भरने के बाद अप्‍लाई करें.
  • अब फॉर्म सब्मिट करने के बाद अपने पास सेव कर लें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT