Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019NTA ने इन एग्जाम के लिए आवेदन की डेट बढ़ाई, जानिए पूरी डिटेल

NTA ने इन एग्जाम के लिए आवेदन की डेट बढ़ाई, जानिए पूरी डिटेल

इससे पहले इन परीक्षाओं के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 31 मई थी.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
NTA ने इन एग्जाम के लिए आवेदन की डेट बढ़ाई, जानिए पूरी डिटेल
i
NTA ने इन एग्जाम के लिए आवेदन की डेट बढ़ाई, जानिए पूरी डिटेल
(फोटो: Pixabay)

advertisement

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी-नेट (UGC-NET) और दूसरी परीक्षाओं के लिए जैसे ICAR, CSIR- NET, JNUEE और IGNOU Open MAT के लिए अप्लाई करने की डेडलाइन को 15 जून तक के लिए आगे बढ़ा दिया है. इससे पहले इन परीक्षाओं के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 31 मई थी.

जो कैंडीडेट अभी तक इसके लिए अप्लाई नहीं कर पाए हैं वे अब इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की तारीख आगे बढ़ने के संबंध में एक नोटिस NTA की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. इसके अलावा इसकी जानकारी खुद मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने ट्वीट कर दी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि UGC, CSIR NET, इग्नू Ph.d और OPENMAT, जेएनयूईई और आईसीएआर परीक्षा के लिए पहले भी कई बार आवेदन की आखिरी तारीख को आगे बढ़ाया जा चुका है. कोरोना वायरस महामारी के कारण बनी स्थिति के चलते कई स्टूडेंट्स समय पर इन परीक्षाओं के लिए आवेदन नहीं कर सके थे और उन्होंने आवेदन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का निवेदन किया था, इसी के चलते एक बार फिर इन परीक्षाओं के लिए आवेदन की लास्ट डेट आगे बढ़ाई गई है.

UGC NET जून 2020

यूजीसी नेट 2020 के लिए आवेदन की तारीख को बढ़ाकर 31 मई, 2020 किया गया था. अब इसे भी बढ़ाकर 15 जून, 2020 कर दिया गया है.

CSIR NET जून 2020

जॉइंट सीएसआईआर-नेट जून 2020 के लिए भी आवेदन की तारीख को बढ़ाकर 31 मई, 2020 किया गया था, जिसे अब बढ़ाकर 15 जून 2020 कर दिया गया है.

इग्नू Ph.d और OPENMAT

इग्नू Ph.d और OPENMAT परीक्षा के लिए भी अब 15 जून, 2020 तक आवेदन की प्रक्रिया चलेगी.

ICAR-2020

इंडियन काउंसिल ऑफ ऐग्रिकल्चरल रिसर्च (आईसीएआर)-2020 के लिए आवेदन की तारीख को बढ़ाकर 15 जून, 2020 कर दिया गया है. इससे पहले इस परीक्षा के लिए भी आवेदन की आखिरी तारीख 31 मई, 2020 थी.

जेएनयूईई

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में अंडरग्रैजुएट और पोस्टग्रैजुएट कोर्सों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन होता है. इसके लिए अब 15 जून, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT