advertisement
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने जेईई मेन रिजल्ट (JEE Main Result 2020) घोषित कर दिया है. जेईई मेन परीक्षा 2020 में 8 राज्यों के नौ उम्मीदवारों ने पूरे 100 अंक हासिल किए हैं. जो छात्र जेईई मेन परीक्षा का हिस्सा बने थे, वह एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर अपने जेईई मेन रिजल्ट को चेक कर सकते हैं. एजेंसी की ओर से उम्मीदवारों के लिए परिणाम चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक को भी उपलब्ध कराया गया है.
जेईई मेन परीक्षा में देशभर से करीब 11 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA - National Testing Agency) ने किया था. एनटीए द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, इसके परिणामों को 31 जनवरी 2020 को जारी किया जाना था, हालांकि संस्था ने इससे पहले ही परिणाम घोषित कर दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेईई मेन परीक्षा में 6.04 लाख पुरुष, 2.64 लाख महिलाएं और तीन ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी शामिल हुए थे. यह परीक्षा सात से नौ जनवरी के बीच तीन पालियों में आयोजित किया गया था.
आपको बता दें कि जेईई मेन परीक्षा के जरिए ही 12वीं पास छात्रों को देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन मिलता है. जेईई मेन में अच्छा स्कोर लाने वालों को जेईई एडवांस परीक्षा देने का मौका मिलता है जिससे आईआईटी में दाखिला मिलता है. इस परीक्षा से उम्मीदवारों को B.E, B.Tech. B.Arch. and B. Plan प्रोग्राम में एडमिशन मिलता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)