Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019खुशखबरी! अब हिंदी में भी दे सकेंगे JEE और NEET के मॉक टेस्ट

खुशखबरी! अब हिंदी में भी दे सकेंगे JEE और NEET के मॉक टेस्ट

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने रविवार को नेशनल टेस्ट अभ्यास (एनटीए) एप का हिंदी वर्जन लॉन्च किया.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
खुशखबरी! अब हिंदी में भी दे सकेंगे JEE और NEET के मॉक टेस्ट
i
खुशखबरी! अब हिंदी में भी दे सकेंगे JEE और NEET के मॉक टेस्ट
(फोटो सौजन्य : यूट्यूब)

advertisement

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने रविवार को नेशनल टेस्ट अभ्यास (एनटीए) एप का हिंदी वर्जन लॉन्च किया. ये ऐप एप राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा निर्मित किया गया है. इसके द्वारा छात्र नीट, जेईई और जेईई मेन की तैयारी घर पर ही कर सकते हैं.

एक महीने पहले ही एनटीए का अंग्रेजी वर्जन लॉन्च किया गया था. अब तक लगभग 9.56 लाख से अधिक छात्रों ने इसे डाउनलोड किया है और लगभग 16.5 लाख छात्रों ने मॉक टेस्ट दिया है.

केंद्रीय मंत्री ने लॉन्चिंग पर क्या कहा?

लॉन्च के मौके पर निशंक ने कहा, "हर वर्ष बड़ी संख्या में विद्यार्थी जेईई (मेन), नीट और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं देते हैं जिनमें से बहुत सारे निजी कोचिंग संस्थाओं तक नहीं जा पाते हैं. उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हमने यह आर्टिफिशल इंटेलिजेंस पर आधारित एप का अंग्रेजी संस्करण एक महीने पहले लांच किया था. हमें इस बात की जानकारी थी कि इसके बाद भी बहुत से छात्रों की जरूरतें अधूरी रह जाएंगी क्योंकि जरूरी नहीं सबको अंग्रेजी भाषा का ज्ञान अच्छी तरह से हो. ऐसे छात्रों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आज हमने इसका हिंदी संस्करण भी लांच किया है. अब इस एप के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा छात्र लाभान्वित होंगे."

इस ऐप के लेटेस्ट वर्जन में ‘नेविगेशन, परीक्षा, अनुदेश, टेस्ट पेपर और उसका विश्लेषण’ हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में देखा जा सकता है. छात्र अपने स्मार्ट फोन या टेबलेट पर एप डाउनलोड करने के बाद इसमें साईन आफ करना होगा और उसके बाद वो उपनी पसंद की भाषा चुन कर इसका उपयोग कर सकते हैं.

निशंक ने कहा कि जिस तरह से अभी अंग्रेजी भाषा में एनटीए प्रतिदिन एक पेपर भेजता है, उसी तरह हिंदी के लिए भी रोज एक नया पेपर उपलब्ध होगा. पेपर देते समय छात्रों को अपने स्मार्ट फोन को 'फ्लाइट मोड' पर करना पड़ेगा और पेपर खत्म होने के बाद, उसका विश्लेषण देखने के लिए ऑनलाइन आना होगा.

एंड्रॉयड पर ही उपलब्ध है

अभी ये एप एंड्राइड पर उपलब्ध है और जल्द ही ये आईओएस पर भी उपलब्ध होगा. छात्र ये एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इस एप पर उपलब्ध टेस्ट को देने के बाद छात्र तुरंत ही अपनी तैयारियों का मूल्यांकन कर सकते हैं क्योंकि तुरंत ही उन्हें प्राप्तांक और विषयवार मिले अंक पता चल जायेंगे, सभी प्रश्नों के जवाब के साथ साथ उनका विवरण और उसके पीछे के तर्क को भी समझ सकेंगे और छात्रों ने एक विषय में कितना समय लगाया है ये भी पता लग जायेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT