advertisement
राजस्थान (Rajasthan) की अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Govt) ने प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक (Paper Leak) के खिलाफ सख्त कदम उठाया है. राजस्थान में अब भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक करने वालों को उम्रकैद तक की सजा होगी. राजस्थान विधानसभा में 21 जुलाई को राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम के उपाय) (संशोधन) विधेयक, 2023 ध्वनिमत से पारित हुआ.
अशोक गहलोत सरकार ने सरकारी भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक और नकल पर लगाम लगाने के लिए पिछले साल पारित कानून को और सख्त बना दिया है.
इसके साथ ही दोष साबित होने पर न्यूनतम 10 लाख रुपये और अधिकतम 10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. वहीं दोषी द्वारा जुर्माना नहीं देने की स्थिति में दो साल की अतिरिक्त सजा का भी प्रावधान किया गया है. विधेयक में कहा गया है कि "पर्याप्त और विशेष" शर्तों के तहत, अदालत 10 साल से कम की सजा दे सकती है.
विधेयक पर बहस का जवाब देते हुए, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री राजेंद्र यादव ने कहा कि हाल की घटनाओं से यह स्पष्ट है कि अनुचित साधनों के उपयोग से संबंधित अपराध संगठित माफियाओं द्वारा किए जाते हैं और उनके खिलाफ और अधिक कठोर सजा समय की मांग है.
वहीं मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि वर्तमान में मौजूद अधिनियम के अंतर्गत पेपर लीक में संलिप्त व्यक्तियों से जुर्माना वसूलने और प्रॉपर्टी कुर्क किए जाने के साथ, परीक्षा में खर्च हुए पैसे वसूले जाने का भी प्रावधान है. इसके साथ उन्होंने कहा कि यह अपराध नॉन बेलेबल भी है.
चलिए अब आपको बताते हैं कि पेपर लीक को लेकर देश के अन्य राज्यों में क्या कानून है और कितने सालों की सजा का प्रावधान है.
राजस्थान से पहले उत्तराखंड में पेपर लीक और नकल के खिलाफ उम्रकैद की सजा का प्रावधान है. इसी साल फरवरी में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (रिटायर्ड) ने उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम व निवारण के उपाय) अध्यादेश 2023 पर मुहर लगाई थी. जिसके तहत भर्ती परीक्षा में पेपर लीक, नकल कराने या अनुचित साधनों में लिप्त पाए जाने पर उम्रकैद की सजा और 10 करोड़ तक के जुर्माने का प्रावधान है.
अगर वह परीक्षार्थी दोबारा अन्य प्रतियोगी परीक्षा में दोषी पाया जाता है, तो न्यूनतम दस साल जेल और कम से कम 10 लाख जुर्माने का प्रावधान किया गया है. इसके साथ ही इस अधिनियम के तहत अपराध संज्ञेय, गैर जमानती होगा.
गुजरात में पेपर लीक के खिलाफ इसी साल 24 फरवरी को गुजरात सार्वजनिक परीक्षा विधेयक 2023 विधानसभा में पास हुआ था. जिसके तहत पेपर लीक के दोषियों के खिलाफ 3 से 10 साल की सजा का प्रावधान है. इसके साथ ही एक लाख से एक करोड़ रुपये तक के जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है. पेपर लीक के आरोपियों को जमानत भी नहीं मिलेगी. वहीं पेपर खरीदने वाले छात्र के लिए 2 से 10 साल की सजा का प्रावधान किया गया है.
हरियाणा में भी पेपर लीक के खिलाफ सख्त कानून है. दो साल पहले राज्य सरकार ने विधानसभा में नकल विरोधी कानून हरियाणा लोक परीक्षा (अनुचित साधन निवारण) अधिनियम-2021 पेश किया था. इसमें पेपर लीक के दोषियों के लिए 7 से 10 साल कैद और 10 लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है. इसके अलावा प्रॉपर्टी नीलाम कर नुकसान की भरपाई भी तय की गई है. वहीं नकल करते पकड़े जाने वाले अभ्यर्थी के लिए 2 साल की कैद और 5 हजार रुपये जुर्माने का प्रावधान रखा गया है.
यूपी में नकल रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 1998 है. जिसके तहत परीक्षा में अनुचित साधनों के प्रयोग पर तीन महीने तक की कैद या दो हजार रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है. वहीं इसकी धारा 4 या धारा 5 या धारा 6 या धारा 7 या धारा 8 के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर एक साल तक की कैद या पांच हजार रुपये तक के जुर्माने से दंडित किया जा सकता है.
बिहार की बात करें तो यहां पेपर लीक के आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमे दर्ज किए जाते रहे हैं. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा पेपर लीक मामले में IPC की धारा 420/467/468/120(b) और IT एक्ट की धारा 66 एवं बिहार परीक्षा नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा 3/10 के तहत FIR दर्ज की गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined