advertisement
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने एनटीपीसी (NTPC) भर्ती के पहले चरण के कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) को आगे बढ़ा दिया है. रेलवे ने अभी तक सीबीटी की तारीख का ऐलान नहीं किया था, लेकिन सीबीटी (CBT) इस साल जून से सितंबर के बीच आयोजित होना था. रेलवे ने अक्टूबर के तीसरे वीक में भी सीबीटी की तारीख का ऐलान नहीं किया है.
आपको बता दें कि रेलवे को 35 हजार वैकेंसी की भर्ती की प्रक्रिया पूरी करनी है. आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा को करीब 15 भाषाओं में आयोजित करने पर विचार कर रहा है.
एनटीपीसी कॉल लेटर या एडमिट कार्ड आरआरबी एनटीपीसी सीबीसी स्टेज-1 की तारीख के 10 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे. जिन उम्मीदवारों ने आरआरबी एनटीपीसी 2019 के लिए आवेदन किया था, वह अपने एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे.
आरआरबी एनटीपीसी 2019 परीक्षा कुल चार चरणों में होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)