Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019RRB JE Exam: पेपर की भाषा बदलने के लिए लिंक एक्टिव, ऐसे करें चेंज

RRB JE Exam: पेपर की भाषा बदलने के लिए लिंक एक्टिव, ऐसे करें चेंज

RRB JE Exam: पेपर की भाषा बदलने के लिए लिंक एक्टिव, ऐसे करें चेंज

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
RRB JE Exam: ऐसे बदलें एग्जाम की भाषा
i
RRB JE Exam: ऐसे बदलें एग्जाम की भाषा
(फोटो: iStock)

advertisement

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने RRB JE Exam 2019 के लिए नया नोटिफिकेशन रिलीज किया है. इस नोटिफिकेशन को रेलवे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है जिसके मुताबिक, जिन उम्मीदवारों ने रेलवे बोर्ड में जूनियर इंजीनियर पोस्ट के लिए अप्लाई किया है, अगर वो एग्जाम की भाषा बदलना चाहते हैं तो बदल सकते हैं. ये सुविधा आज से दी गई है जो 1 मई तक चलेगी.

RRB JE Exam कई भाषाओं में कराया जाता है. RRB ने लैंग्वेज बदलने वाले ऑप्शन का लिंक एक्टिवेट कर दिया है और ये सुविधा सिर्फ जूनियर इंजीनियर पद के लिए ही मान्य है.

आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट rrbonlinereg.in पर जाकर परीक्षा की भाषा में बदलाव किया जा सकता है. इसके लिए 24 अप्रैल की सुबह 10 बजे से खुल गया है और 1 मई की रात 11.59 कर एक्टिवेट रहेगा.

RRB JE Exam 2019: इस तरह बदलें भाषा

  • सबसे पहले जिन उम्मीदवारों को भाषा बदलनी है, वो अपने रीजन की RRB वेबसाइट पर जाएं
  • इसमें Click here for selecting choice of exam language under CEN 03/2018 पर क्लिक करें.
  • अब एक नया पेज खुलेगा. इसमें Click here to confirm/modify your exam language पर क्लिक करें.
  • अपनी RRB चुनें.
  • अब लॉग-इन करें और भाषा बदलें.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जो उम्मीदवार भाषा नहीं बदलना चाहते, उनके लिए Railway Recruitment Board की ओर से वही भाषा फाइनल मानी जाएगी जो उन्होंने अप्लाई करते समय चुनी थी. इस बात का ध्यान रखें कि भाषा बदलने के लिए तय की गई प्रक्रिया की आखिरी तारीख बाद किसी भी स्थिति में भाषा नहीं बदली जाएगी.

बता दें कि RRB JE Exam मई में होने की उम्मीद जताई जा रही है. परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी जिसके बाद डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम होगा.

रेलवे बोर्ड की ओर से जूनियर इंजीनियर, सूचना प्रौद्योगिकी में जूनियर इंजीनियर, डिपो सामग्री अधीक्षक और रासायनिक और धातुकर्म सहायक के 13,487 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 2 जनवरी से शुरू हुई थीं जो 31 जनवरी तक चली.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT