Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CAPF में बंपर वेकेंसी, 76758 पदों पर भर्ती, युवाओं के लिए खास मौका

CAPF में बंपर वेकेंसी, 76758 पदों पर भर्ती, युवाओं के लिए खास मौका

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में 76,758 पद खाली हैं.

क्‍व‍िंट हिंदी
शिक्षा
Updated:
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में 76,758 पद खाली हैं.
i
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में 76,758 पद खाली हैं.
(सांकितिक तस्वीर: PTI)

advertisement

सरकारी नौकरी के इच्छुक और भारतीय सेना में शामिल होकर देशसेवा करने की तमन्ना रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में 76,758 पद खाली हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय इन खली पदों पर भर्ती प्रकिया शुरू करने की योजना बना रहा है.

सरकार ने इन भर्तियों के लिए जरूरी तैयारियां कर ली हैं. इसके लिए स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) के जरिए भर्ती होगी. इसके लिए एसएससी कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा का आयोजन करेगी. यह परीक्षा 11 फरवरी से शुरू होकर 11 मार्च तक चलेगी. कुल पदों में से 54 हजार 953 वेकेंसी कांस्टेबल पद (सामान्य ड्यूटी) के ल

CAPF Recruitment 2019: सरकार की ओर से इस भर्ती में अलग-अलग पदों के लिए संख्या तय की गई है और जल्द ही उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. जानिए किन-किन पदों के लिए होगी कितनी भर्ती-

इस भर्ती में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) पद पर 54,953 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. बता दें कि इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से किया जाएगा.

इन 54935 उम्मीदवारों में बीएसएफ के 16984, एसएसबी में 8546, आईटीबीपी में 4126 और असम राइफल में 3076 उम्मीदवार शामिल है. इसमें 7646 पद महिलाओं के लिए हैं और 47037 पद पुरुषों के लिए हैं.

इसमें सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए 1073 उम्मीदवारों का चयन होगा. इसमें 508 पद बीएसएफ, 274 सीआरपीएफ के लिए, एसएसबी के लिए 206 और आईटीबीपी के लिए 85 पद आरक्षित किए गए हैं. इन पदों के लिए 12 फरवरी से 16 फरवरी 2019 के बीच परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

साथ ही असिस्टेंट कमांडेंट पदों के लिए 466 उम्मीदवारों का चयन होगा, जिनका चयन यूपीएससी की ओर से आयोजित की गई परीक्षा के आधार किया जाएगा. इस परीक्षा के नतीजे 10 जनवरी 2019 को जारी कर दिए गए हैं.

वहीं सरकार की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक विभिन्न अर्धसैनिक बलों में 84,037 पद खाली हैं और इनमें सबसे ज्यादा 22,980 वेकेंसी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में हैं. वहीं सीमा सुरक्षा बल में 21,465 पद खाली हैं, जबकि सशस्त्र सीमा बल में 18,102 वेकेंसी हैं.

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में यह संख्या 10,415 है जबकि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में 6,643 और असम राइफल्स में 4,432 खाली हैं.

ये भी पढ़ें - पीयूष गोयल का ऐलान, रेलवे देने जा रहा है 4 लाख नौकरियां

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Feb 2019,03:31 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT