ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीयूष गोयल का ऐलान, रेलवे देने जा रहा है 4 लाख नौकरियां

रेलवे में आएगी नौकरियों की बहार, पीयूष गोयल का बड़ा ऐलान

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि रेलवे आने वाले समय में करीब 4 लाख लोगों को नौकरियां देने जा रहा है.

रेलमंत्री ने बताया कि पिछले साल यानी 2018 में रेलवे ने 1.50 लाख लोगों को नई नौकरियां दी थीं, इसके बावजूद रेलवे में अभी भी लगभग 1 लाख 32 हजार पदों पर भर्ती की जरूरत है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगले एक साल में रिटायर होंगे 1 लाख कर्मचारी

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘पिछले वर्ष हमने करीब 1 लाख लोगों को नई नौकरियां देने का ऐलान किया था. उसके बावजूद रेलवे में आज भी लगभग 1 लाख 32 हजार लोगों की जरूरत है. इसके अलावा अगले एक साल में रेलवे में करीब 1 लाख लोगों के रिटायर होने का अनुमान है.’’

4 लाख नौकरियां देने जा रहा है रेलवे

रेलमंत्री ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कुछ आंकड़े भी पेश किए हैं. पीयूष गोयल ने कहा, ‘‘2.25-2.50 लाख लोगों को और अधिक मौका मिले, 1.50 लाख लोगों की भर्ती का काम चल रहा है. एक तरह 4 लाख लोगों नई नौकरियां रेलवे देने जा रहा है, जिसमें 1.50 लाख भर्ती का प्रोसेस काफी आगे बढ़ चुका है, ये करीब दो- ढाई महीने में प्रोसेस खत्म हो जाएगा.’’

रेलवे में आएगी नौकरियों की बहार, पीयूष गोयल का बड़ा ऐलान

देश में बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या है, ऐसे में रेलमंत्री की तरफ से ऐसी घोषणा सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए एक बड़ी राहत जैसी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×