advertisement
SSC परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक बड़ी खबर है. SSC ने साल 2019 के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है. Staff Selection Commission की ओर से जारी किए गए इस कैलेंडर में आयोग की ओर से होने वाली सभी परीक्षाओं की संभावित तारीख है.
इस कैलेंडर के जरिये कैंडिडेट को सारी परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की तारीख, नोटिफिकेशन संबंधी जानकारी मिल सकती है. SSC ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर यह कैलेंडर जारी किया है, जहां से उम्मीदवार कैलेंडर का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं.
CHSL की परीक्षा का इंतजार कर रहे कैंडिडेट की परीक्षा 1 जुलाई 2019 से 26 जुलाई 2019 के बीच करवाई जा सकती है, जबकि मल्टी टास्किंग एग्जाम -2019, 2 अगस्त से 6 सितंबर के बीच हो सकता है.
एमटीए पदों के लिए अप्लाई करने का प्रोसेस अप्रैल में ही शुरू हो जाएगा. वहीं जूनियर इंजीनियर के एग्जाम का नोटिफिकेशन 1 फरवरी को रिलीज होगा और सितंबर के अंत में इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
बता दें कि SSC की तरफ से जारी इस कैलेंडर में ये सभी तारीखें संभावित हैं और इसमें SSC की तरफ से बाद में बदलाव किए जा सकते हैं. SSC ये एग्जाम देशभर में आयोजित करता है. बीते दिनों SSC की परीक्षाओं में घोटालों को लेकर प्रदर्शन भी देखने के लिए मिले थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)