SSC MTS Notification 2019: निकली बंपर वैकेंसी, इस तरह करें आवेदन

SSC MTS Notification 2019: निकली बंपर वैकेंसी, इस तरह करें आवेदन

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Updated:
SSC MTS Notification 2019: इस तरह करें आवेदन 
i
SSC MTS Notification 2019: इस तरह करें आवेदन 
(फोटो :PTI)

advertisement

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS 2019) परीक्षा 2019 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

आवेदन की प्रक्रिया 22 अप्रैल से शुरू हो गई है, जो 22 मई 2019 तक चलेगी. इन पदों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट लिया जाएगा.

Multi Tasking Staff (Non-Technical) के लिए दो चरण में परीक्षा कराई जाएगी. पहले स्‍टेज की परीक्षा 2 जुलाई से 6 अगस्त 2019 तक और दूसरे स्‍टेज की परीक्षा 17 नवंबर 2019 को आयोजित की जाएगी.

बता दें कि आधिकारिक वेबसाइट के नोटिफिकेशन के मुताबिक, पहली परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. इसके बाद दूसरे स्‍टेज में परीक्षा वर्णात्मक (descriptive) होगी.

SSC MTS notification 2019 के लिए योग्यता

  • शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवार ने मैट्रिक परीक्षा या समकक्ष परीक्षा पास की हो.
  • आयु सीमा- SSC MTS exam 2019 के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 25 साल रखी गई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

SSC MTS 2019: ऐसे करें अप्लाई

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.

अब होमपेज के लॉग-इन बॉक्स में 'register now' पर क्लिक करें.

स्क्रीन पर एक फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें आपको मांगी गई जरूरी जानकारी भरनी होगी.

फॉर्म भरें और फोटो अपलोड करें.

अंत में फीस जमा करें. हालांकि आप 31 मई की शाम 5 बजे तक भी फीस जमा कर सकते हैं

SSC MTS के लिए फीस 100 रुपए है. वहीं महिलाएं और आरक्षित कैटेगरी के लिए कोई शुल्क नहीं है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Multi Tasking Staff (Non-Technical) पर 10 हजार से ज्यादा भर्ती निकाले जाने की संभावना है. लेकिन अभी SSC की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. ये पद केंद्र सरकार के अधीन अलग-अलग कार्यालयों के लिए भरे जाएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Apr 2019,12:28 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT