UP Board Result 2019: जानें पास होने के लिए जरूरी हैं कितने नंबर

UP Board 10th, 12th: जानें पास होने के लिए जरूरी हैं कितने मार्क्स

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Updated:
UP Board 10th, 12th Result: पास होने के लिए चाहिए कितने नंबर, जानें
i
UP Board 10th, 12th Result: पास होने के लिए चाहिए कितने नंबर, जानें
(फोटो: PTI)

advertisement

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट आने में कुछ ही समय बाकी रह गया है. UP Board 10th, 12th Result 27 तारीख को जारी कर दिए जाएंगे. इस साल करीब 58.6 लाख स्टूडेंट्स ने class 10 and class 12 की परीक्षा में हिस्सा लिया था.

High school और Intermediate दोनों की ही परीक्षा पास करने के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 35 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है.

अगर कोई स्टूडेंट सिर्फ एक या दो विषय में फेल होता है, तो UP Board उनके लिए कम्पार्टमेंट की परीक्षा का आयोजन कराता है. Board of High School and Intermediate Education (UPMSP) की ओर से इस परीक्षा की तारीख की घोषणा भी जल्द की जाएगी.

UP Board 10th, 12th Results: यहां देखें

जिन भी स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट upmsp.edu.in, upresults.nic.in, upmspresults.up.nic.in and results.nic.in में से किसी भी साइट पर देख सकते हैं. अगर ये साइट क्रैश होती हैं, तो ऐप या SMS के जरिए भी नतीजे देखे जा सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड (UP Board) में 3.20 करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन हुआ है. इसमें यूपी बोर्ड 10वीं की 1.90 करोड़ आंसरशीट हैं. वहीं यूपी बोर्ड 12वीं की 1.30 करोड़ आंसर शीट हैं. पांच लाख से ज्यादा छात्रों ने नकल पर लगी लगाम के बाद बीच में ही परीक्षा छोड़ दी थी.

इस साल यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 14 दिनों के भीतर ही 28 फरवरी 2019 को खत्म हो गई. वहीं यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा 16 दिन चलकर 2 मार्च को खत्म हुई.

पिछले साल यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट 29 अप्रैल 2018 को जारी किया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Apr 2019,02:03 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT