UPTET 2019: 1 नवंबर से कर सकेंगे आवेदन, जानें एग्जाम डेट

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने टीईटी का कार्यक्रम जारी किया है.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
UPTET 2019 Exam, Eligibility, Application Date: यूपीटीईटी के आवेदन की तारीख जारी.
i
UPTET 2019 Exam, Eligibility, Application Date: यूपीटीईटी के आवेदन की तारीख जारी.
(फोटो: Pixabay)

advertisement

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET 2019) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. परीक्षा के लिए जारी होने वाले आवेदन की तारीख की घोषणा कर दी गई है. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने टीईटी का कार्यक्रम जारी किया है.

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET 2019) के लिए ऑफिशियल सूचना (आधिकारिक अधिसूचना) 31 अक्टूबर 2019 को जारी की जाएगी. इसके बाद 1 नवंबर 2019 से उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकेंगे.

UPTET; आवेदन की अंतिम तारीख

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET) के आवेदन की आखिरी तारीख 20 नवंबर तय की गई है. अभ्यर्थी 21 नवंबर तक आवेदन शुल्क जमा कर पाएंगे. वहीं 22 नवंबर को पूरे आवेदन का प्रिंट ले सकेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

UPTET Exam; जानिए कब होगी परीक्षा

विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) का आयोजन 22 दिसंबर 2019 को किया जाएगा. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी. कक्षा 1 से 5 तक के लिए मार्निंग शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक परीक्षा होगी. वहीं कक्षा 6 से 8 तक के लिए दूसरी पाली 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी.

UPTET Result; कब आएंगे नतीजे

विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET 2019) के नतीजे परीक्षा होने के चार दिन बाद 26 दिसंबर को इसकी आंसर-की वेबसाइट पर जारी की जाएगी. अभ्यर्थी 30 दिसंबर तक अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे. इसके बाद 16 जनवरी 2020 को संशोधित आंसर-की जारी होगी. इसके बाद पांच दिन के बाद 21 जनवरी को परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा. परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों के एक महीने के भीतर ही टीईटी 2019 के प्रमाण पत्र भी जारी कर दी जाएगी.

परीक्षा शुल्क बढ़ गया

यूपी टीईटी 2019 परीक्षा के लिए सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के लिए परीक्षा शुल्क में 20 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है. साल 2018 में एक पेपर के लिए अभ्यर्थियों को 500 रुपए देने होते थे, दोनों पेपर्स के लिए एक हजार रुपए की फीस लगती थी. लेकिन इस साल उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 600 रुपए और दोनों पेपर्स के लिए 1200 रुपए देने होंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT