बोर्ड एग्जाम आपके लिए कितने जरूरी हैं?

क्विंट चाहता है कि आपको पता चले कि #MarksDontMatter 

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
क्विंट चाहता है कि आपको पता चले कि मार्क्स से फर्क नहीं पड़ता
i
क्विंट चाहता है कि आपको पता चले कि मार्क्स से फर्क नहीं पड़ता
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

खेल-कूद, मस्ती हवा हो गई और पढ़ाई का टाइम भी खत्म हो रहा है, क्योंकि एग्जाम सिर पर हैं.

तो अपने-अपने हथियार तैयार कर लें. अरे, जैसे पेन, नोट्स, किताबें. अरे भाई ये एग्जाम किसी जंग से कम है क्या? तो अपने पास हथियार तो यही हैं, तो फिर मैदान में जाने के लिए तैयार हो जाइए.

हमारा यकीन मानिए, ये एग्जाम का महीना आपके, आपके पैरेंट्स और पड़ोस वाले शर्माजी के लिए किसी रोलर कोस्टर राइड से कम थोड़ी है.

अब आप पूछेंगे कि ये सब हमें कैसे पता? तो, वो इसलिए क्योंकि हम इन सबसे होकर गुजर चुके हैं...

पहले हमें भी नहीं पता था, लेकिन बाद में पता चला कि ये भी बाकी के एग्जाम की तरह होते हैं. लेकिन, असली सवाल ये है कि बोर्ड एग्जाम में आने वाले मार्क्स कितने जरूरी हैं?

क्या आपको जीवनभर के लिए इस एग्जाम के मार्क्स ही परिभाषित करते रहेंगे?

थोड़ा रुकिए और सांस लीजिए...

पेरेंट्स के लिए बोर्ड एग्जाम से टेंशन फ्री होने के टिप्स

  • बच्चों की परीक्षा के बारे में पेरेंट्स की आपसी बातचीत अकेले में होनी चाहिए.
  • यह कमजोर कड़ियों पर काम करने का समय नहीं है. इसके बजाय, मजबूत कड़ियों को और मजबूत करें, ताकि बच्चे उस विषय में सर्वश्रेष्ठ अंक हासिल करें.
  • बच्चों को झिड़कने और नाम देने से बचें. बच्चे पर स्कूल और साथियों से ही काफी तनाव है. अपने सपनों और ख्वाहिशों का बोझ उन पर न डालें.
  • शांत रहने के लिए माताओं को न्यूट्रिशन पर ध्यान देना चाहिए और बच्चे को हाइड्रेटेड, भरपूर भोजन सुनिश्चित करने के लिए हेल्दी डाइट देनी चाहिए.
  • परीक्षा से दो हफ्ते पहले बच्चे को हल्का, घर का बना खाना खिलाएं.
  • आठ घंटे की नींद चिंता को कम करेगी.

इस एग्जाम के मौसम में हम आपको बताना चाहते हैं कि आप अकेले नहीं हैं. #MarksDontMatter क्विंट का एक कैंपेन, बोर्ड का एग्जाम दे रहे उन सभी छात्रों के लिए है जो एग्जाम को लेकर चिंता में है.

क्विंट चाहता है कि आपको पता चले कि #MarksDontMatter.

हम तक पहुंचने में हिचकिचाइए नहीं. हम यहां आपको सुनने के लिए हैं.

आप एग्जाम में जुड़े अपने सवाल हमें myreport@thequint.com or WhatsApp it to 9999008335 पर भेज सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT