advertisement
यह खबर तो अब तब आप पढ़ चुके होंगे तो सोच रहे होंगे कि इसमें नया क्या है, तो नई जानकारी हम आपके लिए यह लाए हैं कि ट्विटर की कुछ सेवाओं को पेड करने का सब्सक्रिप्शन मॉडल (Twitter Subscription) एलन मस्क के दिमाग की उपज नहीं है. Twitter के इस सब्सक्रिप्शन मॉडल पर तो ट्विटर के को-फाउंडर व पूर्व सीईओ जैक डोर्सी (CEO Jack Dorsey) पांच साल पहले ही काम शुरू कर चुके थे.
जैक डोर्सी (Jack Dorsey) के समय में ही इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के रेवेन्यू में कमी के चलते पैसा कमाने के लिए सब्सक्रिप्शन मॉडल का ऑप्शन अपनाने की पूरी तैयारी थी. जैक डोर्सी ने इसके लिए तर्क दिया था कि ट्विटर की इनकम के मुख्य सोर्स विज्ञापन में कमी दर्ज होने के कारण कंपनी रेवेन्यू जेनेरेट करने के लिए इस पेड सब्सक्रिप्शन मॉडल के विकल्प को तलाश रही है.
साल 2020 के जुलाई महीने में सीएनएन ने इस बारे में रिपोर्ट प्रकाशित की थी कि डेली एक्टिव यूजर (mDAU) में 186 मिलियन की वृद्धि दर्ज करने के बावजूद विज्ञापन राजस्व में गिरावट दर्ज की गई. इसलिए जैक डोर्सी ने कंपनी के सब्सक्रिप्शन मॉडल टेस्ट कराना शुरू कर दिया है. जैक डोर्सी ने उस समय प्रतिक्रिया देते हुए साफ किया था कि सब्सक्रिप्शन मॉडल के बारे में विचार चल रहा है, यानी कि एलन मस्क आज जिस पेड ट्विटर की बात कर रहे हैं, उसका प्लान उस समय इनीशियल स्टेज में था.
The Verge ने इस सब्सक्रिप्शन मॉडल की और तहकीकात करके रिपोर्ट छापी थी, जिसके मुताबिक यूजर्स को एक खास सर्विस सुपर फॉलो (Super Follow) को एक्सेस करने के लिए ट्विटर को चार्ज देना होगा.
इस पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस के अंतर्गत खास तरह के कंटेंट और हाई-प्रोफाइल एकाउंट की एक्सेस पाई जा सकेगी. इस सर्विस के जरिए Twitter कंटेंट क्रिएटर्स को जोड़कर कमाई का मौका देना चाहता था, साथ ही अपने रेवेन्यू में भी इजाफा चाहता था.
The Verge की रिपोर्ट के मुताबिक सुपर फॉलो सर्विस में कंटेंट क्रिएटर्स को अपने फॉलोअर से राशि लेने की छूट दी जा रही थी. वे प्रतिमाह 4.99 डॉलर (करीब 350 रुपये) के हिसाब से चार्ज कर सकते थे.
अपने ट्वीटर फॉलोअर्स को खास कंटेंट दिखाने और न्यूजलेटर देने के बदले वे हर महीने का यह पेमेंट मांग सकते थे. इसमें ट्विटर ने भी अपनी हिस्सेदारी का प्लान बनाया था. इस फीचर पर पराग के समय में भी काम चलता रहा, पर क्या इसे ही एलन मस्क लॉन्च करने की बात कर रहे हैं, इस बारे में फिलहाल पुख्ता तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता.
ट्विटर ने अपनी पेड ऑफरिंग के लिए साल 2017 में भी एक प्रयास किया था. उस समय कंपनी ने यूजर्स को एक सर्वे और प्रिव्यू भेजा था, जिसमें यह बताया गया था कि वह पेड आधार पर ट्वीटडेक ऐप लाना चाहता है, जिसकी न्यूज अलर्ट और एनालिटिक्स वाली प्रीमियम ऑफरिंग इस प्रिव्यू के जैसे दिखाई देती हैं.
उम्मीद की जा रही है कि जिस पेड सर्विस का एलन मस्क जिक्र कर रहे हैं, वह ट्विटर को एडवरटाइजिंग और डेटा लाइसेंसिंग के अलावा रेवेन्यू जेनरेट करने के लिए और भी तरीकों की राह दिखा सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)