advertisement
देश के अलग-अलग राज्यों में बारिश से लोगों का बुरा हाल है. आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai Rains) से लेकर बिहार और पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भारी बारिश की वजह से एक से हालात हैं. हिमाचल प्रदेश में बारिश से बड़ी घटना घटी है. शिमला के धाली इलाके में बारिश के बाद भूस्खलन हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए.
इसके अलावा हिमाचल के कुल्लू में भी हालात खराब हैं. भारी बारिश से कुल्लू जिले की मणिकरण घाटी में अचानक बाढ़ आ गई. इस बाढ़ में छोज गांव के दर्जनों घर क्षतिग्रस्त हो गए.
उत्तराखंड में भी भारी बारिश से लोगों को खासी परेशानी हो रही है. सिरोबगढ़ के पास बारिश के कारण मलबा गिरने से बद्रीनाथ हाईवे बंद हो गया है. इसके अलावा खांकड़ा छतीखाल श्रीनगर मार्ग का वैकल्पिक रूट भी बंद कर दिया गया है. पाला कुराली में तिलवाड़ा-मयाली-घंसाली मार्ग भी बारिश के कारण बंद है.
मंगलवार को मुंबई में दिन भर बारिश हुई और आज का हाल भी कमोबेश वही है. इससे जल्द राहत मिलने के भी आसार कम ही हैं, क्योंकि मौसम विभाग ने पूरे हफ्ते के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. IMD के मुताबिक, आज भी शहर के कुछ हिस्सों में तेज बारिश की संभावना है. लगातार भारी बारिश ने सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी राज्य में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने NDRF की टीमों को लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के काम में लगाया है. तटीय कोंकण, कोल्हापुर, पालघर, ठाणे और मुंबई में बाढ़ का खतरा ज्यादा है.
लगातार हो रही मुसलाधर बारिश से बिहार भी परेशान है. राज्य में कोसी नदी उफान पर है. भागलपुर के नवगछिया में भूमि कटाव के कारण कई घर कोसी नदी में डूब गए. पानी का स्तर यहां इतनी तेजी से बढ़ा कि गांव के लोगों ने अपना सामान निकालने का भी समय नहीं मिला.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)