Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बद्रीनाथ हाईवे बंद-महाराष्ट्र में ऑरेंज अलर्ट, बारिश से कहां जनजीवन अस्त-व्यस्त?

बद्रीनाथ हाईवे बंद-महाराष्ट्र में ऑरेंज अलर्ट, बारिश से कहां जनजीवन अस्त-व्यस्त?

Flood in Himachal, Mumbai: Shimla के धाली इलाके में बारिश के बाद भूस्खलन हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>बाढ़ से त्रस्त बिहार  </p></div>
i

बाढ़ से त्रस्त बिहार

(फोटो: आईएएनएस)

advertisement

देश के अलग-अलग राज्यों में बारिश से लोगों का बुरा हाल है. आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai Rains) से लेकर बिहार और पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भारी बारिश की वजह से एक से हालात हैं. हिमाचल प्रदेश में बारिश से बड़ी घटना घटी है. शिमला के धाली इलाके में बारिश के बाद भूस्खलन हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए.

इसके अलावा हिमाचल के कुल्लू में भी हालात खराब हैं. भारी बारिश से कुल्लू जिले की मणिकरण घाटी में अचानक बाढ़ आ गई. इस बाढ़ में छोज गांव के दर्जनों घर क्षतिग्रस्त हो गए.

उत्तराखंड में बद्रीनाथ हाईवे बंद

उत्तराखंड में भी भारी बारिश से लोगों को खासी परेशानी हो रही है. सिरोबगढ़ के पास बारिश के कारण मलबा गिरने से बद्रीनाथ हाईवे बंद हो गया है. इसके अलावा खांकड़ा छतीखाल श्रीनगर मार्ग का वैकल्पिक रूट भी बंद कर दिया गया है. पाला कुराली में तिलवाड़ा-मयाली-घंसाली मार्ग भी बारिश के कारण बंद है.

महाराष्ट्र में आफत की बारिश जारी

मंगलवार को मुंबई में दिन भर बारिश हुई और आज का हाल भी कमोबेश वही है. इससे जल्द राहत मिलने के भी आसार कम ही हैं, क्योंकि मौसम विभाग ने पूरे हफ्ते के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. IMD के मुताबिक, आज भी शहर के कुछ हिस्सों में तेज बारिश की संभावना है. लगातार भारी बारिश ने सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है.

भारी जलजमाव से कई सेवाएं बाधित हो रही हैं. लोकल ट्रेन सेवाओं में देरी हो रही है और वाहनों की आवाजाही पर भी बुरा असर पड़ रहा है. रोजमर्रा के सामानों की सप्लाई भी बाधित हुई है. मुंबई ने जुलाई के पहले पांच दिनों में अपने पूरे महीने के औसत 855 मिमी की 70% प्रतिशत (594 मिमी) बारिश दर्ज कर ली है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी राज्य में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने NDRF की टीमों को लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के काम में लगाया है. तटीय कोंकण, कोल्हापुर, पालघर, ठाणे और मुंबई में बाढ़ का खतरा ज्यादा है.

बिहार में भी हालात बुरे

लगातार हो रही मुसलाधर बारिश से बिहार भी परेशान है. राज्य में कोसी नदी उफान पर है. भागलपुर के नवगछिया में भूमि कटाव के कारण कई घर कोसी नदी में डूब गए. पानी का स्तर यहां इतनी तेजी से बढ़ा कि गांव के लोगों ने अपना सामान निकालने का भी समय नहीं मिला.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT