advertisement
गोवा (Goa) के पूर्व मुख्यमंत्री लुइजिन्हो फलेरियो (Luizinho Faleiro) को अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने राज्यसभा के लिए नामित किया है. पार्टी ने शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी.
पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि हम लुइजिन्हो फलेरियो को संसद के उच्च सदन के लिए नामित करते हुए बेहद प्रसन्न हैं. हमें विश्वास है कि राष्ट्र की सेवा करने के उनके प्रयासों की हमारे लोगों द्वारा व्यापक रूप से सराहना की जाएगी.
टीएमसी ने एक बयान में कहा कि पार्टी ने गोवा को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत प्रतिनिधित्व देने का जो वादा किया था, वह निभाया है.
फलेरियो ने दो मौकों पर कांग्रेस के मुख्यमंत्री के रूप में काम किया है और उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्वोत्तर राज्यों के प्रभारी महासचिव के रूप में भी काम किया है, यह अब एक ऐसा क्षेत्र जहां टीएमसी अब राजनीतिक उपस्थिति बनाने की योजना बना रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)