Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Gujarat: वडोदरा की झील में नाव पलटने से 16 बच्चों की मौत, आर्थिक मदद का ऐलान

Gujarat: वडोदरा की झील में नाव पलटने से 16 बच्चों की मौत, आर्थिक मदद का ऐलान

Gujarat के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा, 10 बच्चों को बचा लिया गया है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Gujarat: वडोदरा की झील में नाव पलटने से 16 बच्चों की मौत, आर्थिक मदद का ऐलान</p></div>
i

Gujarat: वडोदरा की झील में नाव पलटने से 16 बच्चों की मौत, आर्थिक मदद का ऐलान

(फोटो- पीटीआई)

advertisement

गुजरात (Gujarat) के वडोदरा (Vadodara Boat Accident) में बड़ा हादसा हुआ है. हरनी मोटनाथ झील में एक नाव के पलटने से अब तक 16 बच्चों की की मौत हो गई है. वहीं 10 बच्चों के रेस्क्यू की सूचना है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक के परिवार को PMNRF की ओर से 2 लाख रुपये की और घायलों को 50 हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी. वहीं राज्य सरकार मृतक परिवार को 4 लाख रुपये देगी और घायलों को 50 हजार रुपये.

मौके पर रेस्क्यू के लिए पहुंची NDRF टीम

(फोटो- पीटीआई)

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि, "यह बेहद दुखद घटना है. जिन लोगों की मौत हुई है उनके परिवारों के प्रति संवेदनाएं. इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 10 लोगों को बचा लिया गया है. सरकार ने घटना को बहुत गंभीरता से लिया है और आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं.”

पीएमओ के ट्वीट के अनुसार, “पीएम ने कहा वडोदरा की हरनी झील में एक नाव पलटने से हुई लोगों की मौत से व्यथित हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायल जल्द ही स्वस्थ हों. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है. मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे और घायलों को 50 हजार रुपये दिये जायेंगे"

वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने मृतक के परिजन को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की मदद देने की घोषणा की है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर लिखा कि, "गुजरात के वडोदरा में नाव दुर्घटना में बच्चों और अध्यापकों के मौत का समाचार अत्यंत दुखद है. मैं शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करती हूं और बचाव कार्य की सफलता की कामना करती हूं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT