Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Independence Day: गूगल ने डूडल बनाकर मनाया आजादी का जश्न, दिखी रंग बिरंगी पतंगे

Independence Day: गूगल ने डूडल बनाकर मनाया आजादी का जश्न, दिखी रंग बिरंगी पतंगे

Google Doodle: आजादी के पहले नारों से लिखी पतंगों को उड़ा कर अंग्रेजों के खिलाफ विरोध दर्ज किया जाता था.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Independence Day: गूगल ने डूडल बनाकर मनाया आजादी का जश्न, दिखी रंग बिरंगी पतंगे</p></div>
i

Independence Day: गूगल ने डूडल बनाकर मनाया आजादी का जश्न, दिखी रंग बिरंगी पतंगे

फोटो- गूगल

advertisement

गूगल (Google) ने सोमवार, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) का जश्न मनाने के लिए नया डूडल बनाया है. इसमें कुछ बच्चे रंग बिरंगी पतंगे उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. इस डूडल में बच्चे आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. यह डूडल केरल में रहने वाली कलाकार नीति ने गूगल के लिए बनाया है.

गूगल ने अपने डूडल के बारे में जानकारी देते हुए लिखा कि, लोग पतंग उड़ाकर भी स्वतंत्रता का जश्न मनाते हैं - दरअसल पतंग उड़ा कर भी आजादी के पहले अंग्रेजों के खिलाफ विरोध दर्ज किया जाता था.

ब्रिटिश शासन का विरोध करने के लिए इस्तेमाल होती थी पतंगे

गूगल ने लिखा कि, भारत के क्रांतिकारियों ने आजादी से पहले कई बार ब्रिटिश शासन का विरोध करने के लिए पतंग उड़ाई थी और उन पतंगों पर क्रांतिकारी नारे लिखे होते थे. इसके बाद से ही पतंगबाजी स्वतंत्रता दिवस की सबसे लोकप्रिय परंपराओं में से एक बन गई है.

गूगल के अनुसार, डूडल का डिजाइन करने वाली नीति ने कहा कि, हमारी सबसे प्यारी यादों में से एक पतंग उड़ाने की सदियों पुरानी परंपरा भारतीय स्वतंत्रता दिवस उत्सव का अभिन्न अंग रही है. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों ने उस समय अंग्रेज शासन के खिलाफ नारे लिखने के लिए पतंगों का इस्तेमाल किया और विरोध के निशान के रूप में उन्हें आसमान में उड़ाया था.

इससे पहले गूगल ने भारत की उड़ान नाम का एक पेज अपनी वेबसाइट पर लाइव किया था. गूगल आर्ट एंड कल्चर के पेज पर इसे देखा जा सकता है. गूगल ने 2 मिनट का एक वीडियो भी बनाया है, इसमें 1947 में मिली भारत की आजादी से अभी तक पूरे 75 सालों का सफर दिखाया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT