Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Haryana: स्वतंत्रता दिवस पर हिसार में 'बाबा साहेब' की जलाई गई तस्वीर, 2 गिरफ्तार

Haryana: स्वतंत्रता दिवस पर हिसार में 'बाबा साहेब' की जलाई गई तस्वीर, 2 गिरफ्तार

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने डॉ. अंबेडकर के पोस्टर को आग लगाने की घटना की निंदा की है.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की फाइल फोटो</p></div>
i

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की फाइल फोटो

(फोटो-क्विंट हिंदी)

advertisement

हरियाणा (Haryana) के हिसार (Hisar) में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर (Bhimrao Ramji Ambedkar) की फोटो जलाने का मामला सामने आया है. बुड्ढा खेड़ा गांव के एक शख्स का बाबा साहेब की फोटो में आग लगाते हुए वीडियो वायरल हो रहा, वीडियो मंगलवार, 15 अगस्त का बताया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

क्या है पूरा मामला?

डॉ भीम राव अंबेडकर सोसायटी बुड्ढा खेड़ा के प्रधान सियाराम ने पुलिस को शिकायत दी कि 15 अगस्त को आजादी दिवस पर गांव बुड्ढा खेड़ा में कुछ शरारती तत्वों द्वारा बाबा भीमराव अंबेडकर की तस्वीर जलाकर वीडियो वायरल हुआ है. इसमें गांव का व्यक्ति बिजेंद्र उर्फ मटरी और वीडियो बनाने वाला व्यक्ति शामिल है.

FIR के मुताबिक प्रधान सियाराम ने दोनों युवकों पर गांव में भाईचारा खराब करने और गांव का माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.

जिसके बाद पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान बिजेंद्र और सुरेंद्र के रूप में हुई है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. शुरूआती जांच में पता चला है आरोपी नशा करने के आदि हैं और कुछ दिनों पहले ही नशा मुक्ति केंद्र से बाहर आए हैं.

घटना पर भड़के भीम आर्मी चीफ 

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने भी इस घटना की निंदा की है. उन्होंने ट्वीट किया, "हरियाणा के हिसार के थाना उकलाना क्षेत्र के गांव बुड्ढा खेड़ा गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा स्वतंत्रता दिवस का जश्न संविधान निर्माता परम् पूज्य बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की तस्वीर जलाकर मानने की घटना बेहद घृणित मानसिकता का परिचायक होने के साथ-साथ ये बता रहा हैं कि देश को जातिवाद की जकड़न से आजादी मिलना अभी बाकी है. इस तरह का घृणित कृत्य स्वीकार नहीं किया जा सकता है."

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 295A (धार्मिक भावनाओं या धार्मिक विश्वासों को ठेस पहुंचाना) और 34 (समान इरादे से किया गया आपराधिक कृत्य) के तहत केस दर्ज किया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT