ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा: हिसार में हिस्ट्रीशीटर की सरेआम गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार

Haryana: मृतक प्रदीप उर्फ काला सरपंच का बेटा था और उसपर हत्या और लूट के करीब 10 मुकदमे दर्ज हैं: पुलिस

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हरियाणा (Haryana) के हिसार (Hisar) में 17 जनवरी की सुबह एक ऐसे शख्स का कत्ल कर दिया गया जो खुद कई कत्ल और लूट जैसे 10 से ज्यादा मामलों में नामजद था. इस शख्स की गोली मारकर हत्या के बाद हमलावर राहगीरों की गाड़ी लेकर फरार हो गए. घटना में सरपंच के बेटे और उसके दो साथी घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जिस शख्स की हत्या की गई है उसकी पहचान बडाला गांव के सरपंच के बेटे प्रदीप उर्फ काला के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, 17 जनवरी की सुबह वह क्रेटा कार में सवार होकर गांव से हांसी की तरफ जा रहा था. बीच रास्ते में जीतपुरा बस स्टैंड के पास सामने से एक डस्टर गाड़ी में सवार कुछ लोगों ने उसे टक्कर मार कर रोक लिया.

टक्कर लगते ही हमलावरों ने प्रदीप को गाड़ी से बाहर ले जाकर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. करीब 8 से 10 राउंड फायर किए गए, जिनमें से ज्यादातर गोलियां प्रदीप के सिर में ही लगी हैं और इसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं मृतक प्रदीप के दो साथी अमित और सुनील भी इस गोलीबारी में घायल हुए हैं. वारदात के बाद चारों हमलावर किसी राहगीर की गाड़ी छीनकर फरार हो गए. प्रदीप का शव गाड़ी के बाहर सड़क पर मिला.

मौके पर पहुंचे एसएचओ पवित्र सिंह ने बताया कि, "मृतक प्रदीप उर्फ काला हिस्ट्रीशीटर था. उस पर हत्या और लूट के करीब 10 मुकदमे दर्ज हैं. आज उस पर 8 से 10 राउंड फायर किए गए. जिन आरोपियों ने डस्टर गाड़ी से टक्कर मारी है वह घटनास्थल पर ही है. इसके बाद किसी दूसरे की गाड़ी छीनकर फरार हो गए."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×