advertisement
आयकर विभाग (IT Department) बुधवार, 23 मार्च को संदिग्ध टैक्स चोरी के शक में हीरो मोटोकॉर्प के अध्यक्ष पवन मुंजाल और कंपनी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से जुड़े कई कैंपस की तलाशी ले रहा है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि रेड में मुंजाल के गुरुग्राम, हरियाणा, दिल्ली और कुछ अन्य स्थानों पर ऑफिस और आवासीय परिसरों को कवर किया जा रहा है. आईटी अधिकारियों की एक टीम कंपनी और प्रमोटरों के वित्तीय दस्तावेजों और अन्य व्यावसायिक लेनदेन की जांच कर रही है.
आईटी विभाग के सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि, "हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के कैंपस पर छापेमारी की जा रही है. हीरो मोटो कॉर्प और उसके वरिष्ठ अधिकारियों के दो दर्जन से अधिक कैंपस की भी तलाशी ली जा रही है. ये कार्रवाई टैक्स चोरी के शक में हो रही है."
छापेमारी की खबर के बाद हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में बीएसई पर 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई.
इसके अलावा, घरेलू बिक्री भी पिछले महीने 31.57 प्रतिशत घटकर 3,31,462 इकाई रही, जो फरवरी 2021 में 4,84,433 इकाई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)