ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनू सूद ने 20 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी की- आयकर विभाग

आयकर विभाग ने सोनू सूद से जुड़ी 6 जगहों पर हाल में तलाशी ली थी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आयकर विभाग के मुताबिक सोनू सूद (Sonu Sood) ने 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की टैक्स चोरी की है. एनडीटीवी ने अपनी रिपोर्ट में आयकर विभाग (Income Tax Department) के अधिकारियों के हवाले से यह बात कही है.

बता दें आयकर विभाग के अधिकारियों ने तीन दिनों तक सूद के घर का दौरा किया था और उनसे जुड़े 28 जगहों पर तलाशी ली थी. जिसमें से मुंबई, नागपुर, जयपुर, लखनऊ, दिल्ली और गुरुग्राम शामिल है.

सोनू सूद पर एफसीआरए नियम के उल्लंघन का आरोप भी हैं और अब आयकर विभाग ने कहा कि सोनू ने फर्जी संस्थाओं से फर्जी और असुरक्षित ऋण के रूप में बेहिसाब पैसे जमा किया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आयकर विभाग ने बताया है कि सूद ने FCRA कानून का उल्लंघन करते हुए विदेशी दानदाताओं से एक क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग कर ₹ 2.1 करोड़ जुटाए हैं.

बता दें कि 48 साल के एक्टर सोनू सूद ने कोरोना महामारी के दौरान लोगों की मदद करके काफी प्रशंसा हासिल की थी. हाल ही में सोनू सूद ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी. साथ ही वे दिल्ली सरकार के देश के मेंटर कार्यक्रम के ब्रांड अंबेसडर भी बने थे.

छापे के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए कहा था, "सच्चाई के रास्ते पर लाखों मुश्किलें आती हैं, लेकिन जीत हमेशा सच्चाई की होती है.सोनू सूद के साथ भारत के उन लाखों परिवारों की दुआएं हैं, जिन्हें मुश्किल घड़ी में सोनू सूद का साथ मिला था."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×