Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हिमाचल चुनावः प्रेम कुमार धूमल होंगे BJP के CM कैंडिडेट

हिमाचल चुनावः प्रेम कुमार धूमल होंगे BJP के CM कैंडिडेट

सुजानपुर सीट से लड़ेंगे धूमल

द क्विंट
न्यूज
Updated:
प्रेम कुमार धूमल और वीरभद्र में होगी टक्कर
i
प्रेम कुमार धूमल और वीरभद्र में होगी टक्कर
(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

हिमाचल चुनाव में बीजेपी की तरफ से प्रेम कुमार धूमल मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश के राजगढ़ रैली में इस बात की घोषणा की है. अभी तीन दिन पहले ही विजन डॉक्यूमेंट जारी करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था, कि किसी अनुभवी नेता को सीएम उम्मीदवार घोषित किया जाएगा. धूमल सुजानपुर सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं.

धूमल पहले भी रहे हैं सीएम

बीजेपी के सीनियर लीडर धूमल इससे पहले भी हिमाचल प्रदेश के सीएम रह चुके हैं. धूमल पहली बार 1998 में प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे और 2003 तक इस पद रहे थे. इसके बाद 2007 से 2012 तक वह राज्य के मुख्यमंत्री रहे. वह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. 10 अप्रैल 1944 को को उनका जन्म हुआ था. मूलरूप से हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले रहने वाले हैं.

वीरभद्र बनाम धूमल का रोमांचक मुकाबला

इस चुनाव में बीजेपी ने सीएम के नाम का एलान कर चुनाव को काफी रोमांचक बना दिया है. बीजेपी की तरफ से अब धूमल मैदान में हैं, जबकि कांग्रेस की तरफ से वर्तमान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं.

नई सीट पर पुराना कमाल दिखा पाएंगे दिग्गज?

इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार अपनी परंपरागत सीटों को छोड़कर दूसरी सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी के सीएम उम्मीदवार अपनी परंपरागत सीट हमीरपुर छोड़कर सुजानपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं वीरभद्र सिंह अर्की विधानसभा सीट पर किश्मत आजमा रहे हैं. इससे पहले वीरभद्र शिमला (ग्रामीण) से चुनाव लड़ते थे. सुजानपुर सीट पर धूमल का सामना कांग्रेस के राजिंदर राणा से होगा. इसके अलावा इस सीट पर बीएसपी के प्रवीण ठाकुर और सीपीएम के जोगिंदर ठाकुर भी चुनाव मैदान में हैं.

2012 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 26 सीटों पर जीत मिली थी. उस समय कांग्रेस ने हिमाचल की 36 सीटों पर कब्जा जमा कर सरकार बनाई थी. 68 सदस्यीय हिमाचल विधानसभा के लिए मतदान 9 नवंबर को होना है. चुनाव परिणाम 18 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- हिमाचल चुनाव: बीजेपी-कांग्रेस के लिए ये पहाड़ फतह करना आसान नहीं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 31 Oct 2017,04:51 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT