Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Himachal Pradesh: लैंडस्लाइड-बादल फटने से 60 की मौत, आगे भी भारी बारिश की संभावना

Himachal Pradesh: लैंडस्लाइड-बादल फटने से 60 की मौत, आगे भी भारी बारिश की संभावना

Himachal Pradesh में भारी बारिश के बीच 16 अगस्त को शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Himachal Pradesh में कुल 60 लोगों की मौत, भारी बारिश की चेतावनी</p></div>
i

Himachal Pradesh में कुल 60 लोगों की मौत, भारी बारिश की चेतावनी

(फोटो- पीटीआई)

advertisement

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने मंगलवार, 15 अगस्त को जानकारी दी कि लगातार बारिश से राज्य में अब तक कुल 60 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही बुधवार को भी सूबे के शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. उन्होंने लोगों से अनुरोध की है कि यदि घर में कोई दरार आती है तो वे अपने घरों को खाली कर दें.

16 अगस्त को शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे

उधर भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिनों के अलावा उत्तराखंड और पूर्वोत्तर में अगले चार से पांच दिनों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश जारी रहने की संभावना है.

एजेंसी ने अपने बुलेटिन में पूर्वानुमान जताया कि 16 अगस्त को हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम और गरज के साथ बारिश होगी. उत्तराखंड में शनिवार तक ऐसा ही मौसम रहेगा.

हिमाचल प्रदेश की राजधानी में एक और भूस्खलन में पुराने बस स्टैंड के पास कृष्णा नगर इलाके में कम से कम पांच घर ढह गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. दरारें आने के बाद घरों को खाली करा लिया गया था. घर स्लॉटर हाउस पर गिरे जहां कुछ लोग थे.

एक अधिकारी ने बताया कि एहतियात के तौर पर आसपास के कई घरों को खाली करा लिया गया है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT