Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019खूनी संघर्ष,चाचा ने काटा कान,जहरीली शराब-बिहार से UP तक होली के 7 बिगड़े रंग

खूनी संघर्ष,चाचा ने काटा कान,जहरीली शराब-बिहार से UP तक होली के 7 बिगड़े रंग

होली के दिन उन्नाव में अलग-अलग सड़क हादसों में 18 लोगों की मौत हो गई.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>खूनी संघर्ष,चाचा ने काटा कान,जहरीली शराब-बिहार से UP तक होली के 7 बिगड़े रंग</p></div>
i

खूनी संघर्ष,चाचा ने काटा कान,जहरीली शराब-बिहार से UP तक होली के 7 बिगड़े रंग

(ग्राफिक्स: द क्विंट)

advertisement

शनिवार को होली (Holi) का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया गया. किसी के लिए ये होली रंग लेकर आई तो किसी के लिए मातम में बदल गई. यूपी में कई जगहों पर मामूली विवाद में खूनी संघर्ष देखा गया. कहीं बड़े-बड़े सड़क हादसों में लोगों ने अपनी जानें गंवाईं....तो आइए एक नजर डालते हैं कि होली में कहां- कहां बड़ी घटनाएं हुईं....

उन्नाव में अलग-अलग सड़क हादसों में 18 की मौत

यूपी के उन्नाव में होली के दिन अलग-अलग सड़क हादसों में 18 लोगों की मौत हो गई. वहीं, मारपीट और सड़क हादसे में घायल 108 लोगों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. इनमें से 16 घायलों को कानपुर के लिए रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि होली के दिन शवों से पोस्टमार्टम हाउस का डीप फ्रीजर भर गया था.

होली खेलने के लिए निकले युवक का शव तालाब में मिला

यूपी के बहराइच में होली खेलने के लिए घर से निकले एक युवक का रविवार सुबह तालाब से शव बरामद हुआ. परिजनों ने मोहल्ले के ही 5 दबंगों पर युवक की हत्या कर शव को तालाब में फेंकने का आरोप लगाया. बताया जा रहा है कि होलिका दहन की रात मृतक का दबंगों के साथ डीजे पर नाचने की बात को लेकर विवाद हुआ. परिजनों का आरोप है कि दबंगों ने युवक को जान से मारने की धमकी दी थी. वहीं, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने शव रख कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. परिजनों ने शहर के डिगीहा चौराहे पर चक्काजाम कर दिया. फिलहाल, प्रशासन परिजनों को मनाने में जुटा हुआ है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पार्टी के दौरान नमकीन खत्म हुई तो भतीजे का कान खा गया चाचा

बागपत में बड़ौत के बावली गांव से होली के दिन एक दर्दनाक घटना सामने आई. चाचा-भतीजा के बीच शराब की पार्टी के दौरान नमकीन खत्म होने पर बहस हुई तो चाचा ने दांत से भतीजे का कान काट दिया. जब कान जमीन पर कटकर गिरा तो वहां मौजूद लोगो में भगदड़ मच गई. घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया. इंस्पेक्टर एमएस गिल ने बताया कि शराब पार्टी में नमकीन खत्म होने के बाद चाचा ने भतीजे का आधा कान ही काट दिया. उन्होंने बताया कि घायल कोतवाली आया था, लेकिन अभी तहरीर नहीं दी है. घायल का मेडिकल कराया गया है.

शामली में जमकर चले दो पक्षों में लाठी-डंडे

यूपी में शामली के कैराना से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो रहा है. दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे और धारदार हथियार से हमला किया जा रहा है. बताया जा रहा कि इस मामले में कई लोग घायल हुए हैं. ये वीडियो होली के दिन का बताया जा रहा है.

बुलंदशहर में डीजे को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

यूपी के बुलंदशहर में होली खेलने के दौरान डीजे पर डांस कर रही युवती को खींचने को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट और पथराव हुआ. मामले में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घटना खुर्जा कोतवाली इलाके के मदनपुर गांव की बताई जा रही है. वहीं, पीड़ित पक्ष की ओर से थाने में मामला दर्ज करा दिया गया है.

पानी से भरा गुब्बारा मारने से पलटा ऑटो, कई घायल

यूपी के बागपत से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें होली के दिन बच्चे एक ऑटो पर पानी से भरा गुब्बारा मार देते हैं. जिसकी वजह से ऑटो अनियंत्रित होकर पलट जाता है. इस हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. ये वीडियो कोतवाली बागपत के काठा गांव का बताया जा रहा है.

मधेपुरा में होली के दिन जहरीली शराब पीने से 3 की मौत

बिहार के मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड में होली के दौरान जहरीली शराब पीने से दो दिनों में तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है. जबकि अभी भी 18 से 20 लोगों का मधेपुरा, सहरसा और पूर्णिया के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. जिन तीन लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हुई है, उनके शव का आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया गया. मृतकों की पहचान मुरलीगंज प्रखंड मुख्यालय से सटे दिग्घी पंचायत के वार्ड-दो निवासी नीरज निशांत सिंह उर्फ बौआ (40 साल), नागेंद्र सिंह के पुत्र परौकी सिंह (32 साल) और मुरलीगंज नगर पंचायत के वार्ड-9 निवासी संजीव रमानी (25 साल) के रूप में की गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT