Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hydrabad Gangrape: सभी आरोपी नाबालिग, "पुलिस कर रही कार्रवाई में देरी"- BJP

Hydrabad Gangrape: सभी आरोपी नाबालिग, "पुलिस कर रही कार्रवाई में देरी"- BJP

Hydrabad Gangrape:आरोपी 11वीं -12वीं कक्षा के छात्र हैं और उनका राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले परिवारों से ताल्लुक है-पुलिस

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>नाबालिग से गैंगरेप</p></div>
i

नाबालिग से गैंगरेप

फाइल फोटो

advertisement

हैदराबाद (Hydrabad Gangrape) में पार्टी के लिए पब में गई एक टीनेजर लड़की (जिसकी उम्र 17 साल बताई जा रही है) के साथ मर्सिडीज कार के अंदर स्कूली बच्चों द्वारा कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया था. पहले लड़की के पिता ने लड़की पर हमला होने की शिकायत दर्ज करवाई थी लेकिन बाद में उन्होंने ही इस गैंगरेप की शिकायत की है.

पुिलस का कहना है कि "आरोपी 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्र हैं (यानि कथित तौर पर नाबालिग हैं) और 'राजनीतिक रूप से प्रभावशाली' परिवारों से ताल्लुक रखते हैं." फिलहाल कथित रूप से कहा जा रहा है कि गैंगरेप आरोपियों में विधायक का बेटा भी शामिल है लेकिन पुलिस को इस पर संशय है. पुलिस का कहना है कि विधायक का बेटा शायद गैंगरेप में शामिल नहीं था.

एनडीटीवी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि सर्वाइवर लड़की के पिता की शिकायत के आधार पर हमने गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया है. सर्वाइवर फिलहाल आरोपी की पहचान बताने की स्थिति में नहीं है, फूटेज और अन्य सबूतों के आधार पर जांच जारी है.

ये वारदात शनिवार, 28 मई की है. लड़की पार्टी करके पब से जल्दी निकल गई थी. आरोप है कि पब में मौजूद एक लड़के ने उसके साथ दोस्ती की और अपने दोस्तों के साथ उसे घर छोड़ने का वादा किया. लेकिन उसे घर छोड़ने की बजाय उन नाबालिग लड़कों ने शहर के पॉश इलाके जुबली हिल्स में गाड़ी रोककर बारी-बारी लड़की के साथ बलात्कार किया.

पुलिस ने कहा कि वो इस बात की जांच भी करेगी कि आखिर पब ने नाबालिगों को एंट्री कैसे दी?

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पुलिस धीमी कार्रवाई कर रही, क्योंकि इसमें AIMIM एमएलए का बेटा शामिल है- BJP

बीजेपी ने इस वारदात की कड़ी शब्दों में निंदा की है. बीजेपी ने कहा कि, "घटना में शामिल पांच अपराधियों में से एक एआईएमआईएम विधायक का बेटा और दूसरा अल्पसंख्यक अध्यक्ष का बेटा बताया जा रहा है. हैदराबाद पुलिस ने जिस कार में वारदात हुई उसे जब्त करने के बावजूद अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है."

बीजेपी इस मामले में पुलिस पर धीमी कार्रवाई का आरोप लगा रही है, क्योंकि इसमें एआईएमआईएम विधायक का बेटा शामिल है, और कहा है कि पुलिस मुख्यमंत्री केसीआर और ओवैसी के क्लिएरेंस का इंतजार कर रही है.

3 जून को बीजेपी द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया कि, बीजेपा ने सभी 5 आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 03 Jun 2022,04:54 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT