advertisement
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने अपनी नई एडवाइजरी में कहा है कि कोविड-19 (COVID-19) मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच की जरूरत तब तक नहीं है जब तक कि हाई रिस्क न हो.
ICMR ने कहा कि ऐसिंप्टोमेटिक लोगों, होम आइसोलेशन की गाईडलाइन के अनुसार छुट्टी पाने वाले मरीजों, कोविड-19 इंस्टिट्यूशनल सुविधा से छुट्टी पाने वाले मरीजों और अंतर-राज्यीय घरेलू यात्रा करने वाले व्यक्तियों को टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है.
मेडिकल बॉडी ने ये भी कहा कि कोई भी आपातकालीन प्रक्रिया-जैसे सर्जरी और प्रसव में टेस्ट की कमी के कारण देरी नहीं होनी चाहिए. इसमें कहा गया है कि जांच सुविधा न होने पर भी मरीजों को अन्य सुविधाओं के लिए रेफर नहीं किया जाना चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)