Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IIT दिल्ली के महिला वॉशरूम में कपड़े बदलते समय बनाया छात्राओं का वीडियो, एक गिरफ्तार

IIT दिल्ली के महिला वॉशरूम में कपड़े बदलते समय बनाया छात्राओं का वीडियो, एक गिरफ्तार

भारती कॉलेज की छात्राओं का आरोप- IIT दिल्ली के एक फेस्ट के दौरान वॉशरूम में कपड़े बदलते समय आरोपी ने वीडियो रिकॉर्डिंग की

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>IIT दिल्ली के साथ मिलकर 4.5 किमी रोड स्ट्रेच पर पायलट प्रोजेक्ट</p></div>
i

IIT दिल्ली के साथ मिलकर 4.5 किमी रोड स्ट्रेच पर पायलट प्रोजेक्ट

IANS 

advertisement

दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के भारती कॉलेज की छात्राओं ने शुक्रवार, 6 अक्टूबर को IIT दिल्ली के एक फेस्ट के दौरान लड़कियों के वॉशरूम में कपड़े बदलते समय कथित तौर पर उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग का मामला सामने आया है.

भारती कॉलेज ने इस घटना का विरोध दर्ज किया है. दिल्ली पुलिस ने इस सिलसिले में 7 अक्टूबर को एक मामला भी दर्ज कर लिया है.

दिल्ली पुलिस ने बताया कि एक एक्स पोस्‍ट के जरिए किशनगढ़ थाने में एक शिकायत मिली थी जो एक लड़के द्वारा आईआईटी दिल्ली के महिला वॉशरूम में वीडियो बनाने के बारे में थी.

पुलिस ने कहा, “इस संबंध में 7 अक्टूबर को आईपीसी की धारा 354 सी के तहत किशनगढ़ थाने में मामला दर्ज किया गया है और 20 साल के आरोपी संविदा सफाई कर्मचारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आगे की जांच जारी है.”

छात्राओं ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट पर आपबीती साझा की और कहा कि घटना के तीन घंटे बाद अपराधी को पकड़ लिया गया है. उसने रिकॉर्ड किए गए कंटेंट को हटाने का दावा किया है.

छात्राओं ने आरोप लगाते हुए ये भी कहा कि, जब उन्होंने इसकी शिकायत की तो उनसे कहा गया कि, "ग्रीन रूम के होते हुए भी वे वॉशरूम में कपड़े बदलने क्यों गईं?'

अपने अनुभव को याद करते हुए भारती कॉलेज की फैशन सोसायटी, एलांट्रे ने एक बयान जारी कर इस तथ्य पर गहरी निराशा व्यक्त की कि घटना के बावजूद, आईआईटी दिल्ली के अधिकारियों ने उन्हें "शांत रहने" और खुद का "ध्यान भटकाने" की बजाय अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा है.

(स्क्रीनशॉट)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

छात्राओं ने शौचालय के बाहर महिला सुरक्षा गार्डों की अनुपस्थिति पर भी प्रकाश डाला. पोस्‍ट में कहा गया है, “हमें यह भी संदेह है कि वीडियो अभी भी मौजूद हो सकता है क्योंकि घटना के समय हमने जो फोन कवर और डिवाइस देखा था वह अधिकारियों द्वारा जब्त किए गए कवर से अलग था. हमने, अपने परिवार के सदस्यों के साथ, एक प्राथमिकी दर्ज की है, और जांच अभी भी चल रही है.”

इस बीच, आईआईटी दिल्ली ने एक बयान में कहा कि "6 अक्टूबर 2023 की एक दुर्भाग्यपूर्ण और अफसोसजनक घटना के आरोपी को तुरंत दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया जो मामले की जांच कर रही है."

“उसकी पहचान एक एजेंसी के कर्मचारी के रूप में हुई है, जिससे हाउसकीपिंग सेवाएं आउटसोर्स की गई हैं. संस्थान ने इस मामले को अत्यंत गंभीरता और तत्परता से लिया. संस्थान पुलिस के साथ पूरा सहयोग कर रहा है और ऐसी किसी भी घटना के लिए उसकी जीरो-टॉलरेंस की नीति है."
आईआईटी दिल्ली

आईआईटी दिल्ली ने कहा, "संस्थान ने फेस्‍ट में सभी छात्रों और कार्यक्रम में भाग लेने वाले के लिए एक सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए मौजूदा उपायों को भी मजबूत किया है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT