Home News INDIA गठबंधन की बैठक का पहला दिन: अनौपचारिक बातचीत और डिनर | Photos
INDIA गठबंधन की बैठक का पहला दिन: अनौपचारिक बातचीत और डिनर | Photos
INDIA Alliance Meeting: पहले दिन की बैठक में गठबंधन से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की गई.
क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
i
बैठक में राजद नेता लालू प्रसाद यादव, पार्टी नेता तेजस्वी यादव, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (एम) के नेता सीताराम येचुरी और सीपीआई के डी राजा ने भी हिस्सा लिया.
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
मुंबई (Mumbai) के एक होटल में गुरुवार को I.N.D.I.A गठबंधन की तीसरी बैठक हुई. दो दिन चलने वाली इस बैठक में पहले दिन 28 दलों के 63 नेता शामिल हुए है. पहले दिन की बैठक में गठबंधन से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की गई. दूसरे दिन की बैठक शुक्रवार सुबह शुरू होगी. गुरुवार को हुई बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, अरविंद केजरीवाल, उमर अब्दुल्ला, अखिलेश यादव समेत कई दिग्गज नेताओं ने शिरकत की.
मुंबई में गुरुवार को INDIA गठबंधन की बैठक आयोजित हुई. इसके बाद सभी नेताओं ने एक साथ डिनर किया. बैठक के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से राहुल गांधी ने मुलाकात की. इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद रहे.
(फोटो: PTI)
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नीतीश कुमार और ममता बनर्जी के साथ बातचीत करते हुए.
(फोटो: PTI)
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी INDIA गठबंधन की बैठक में शामिल हुईं.
(फोटो: PTI)
RJD सुप्रीमो लालू यादव के साथ CPI(M) नेता सीताराम येचुरी और CPI नेता डी राजा.
(फोटो: PTI)
बैठक में विपक्षी गठबंधन के नेताओं के बीच अनौपचारिक बातचती हुई. इस दौरान 28 दलों के 63 प्रतिनिधि मौजूद रहे.
(फोटो: PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बैठक में शामिल होने के लिए AAP प्रमुख अरविन्द केजरीवाल भी पहुंचे. दिल्ली और पंजाब के सीटों के बंटवारे के जवाब में उन्होंने कहा कि, सीटों का बंटवारा पूरे देश में होगा.
(फोटो: PTI)
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के साथ महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे.
(फोटो: PTI)
बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल हुए.
(फोटो: PTI)
बैठक में शामिल होने से पहले CPI (M) महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि, "हमें संविधान बचाना है".
(फोटो: PTI)
मुंबई में गठबंधन की तीसरी बैठक से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने अडाणी समूह के खिलाफ आरोपों की जांच संयुक्त संसदीय समिति से कराने की मांग की.