Home News India दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत महिलाओं की तस्वीरें- एक भारतीय एक्ट्रेस भी शामिल
दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत महिलाओं की तस्वीरें- एक भारतीय एक्ट्रेस भी शामिल
इस बार की सूची लंदन के रहने वाले गणितज्ञ ‘Dr De Silva’ ने तैयार की है.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
10 most beautiful women
altered by quint
✕
advertisement
बॉलीवुड डीवा दीपिका पादुकोण को दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत महिलाओं मे शामिल किया गया है. 9वें नंबर पर चुनी गईं दीपिका पादुकोण भारत से चुनी जाने वाली इकलौती महिला हैं. इस बार की सूची लंदन के रहने वाले गणितज्ञ ‘Dr De Silva’ ने तैयार की है. इस साल की सूची के हिसाब से हॉलीवुड अभिनेत्री Jodie Comer ने इस लिस्ट में टॉप किया है. कोमर के चहरे का रेशियो 94.52% आया है. चलिए आगे तस्वीरों में जानिए दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत महिलाएं कौन हैं?
साइंस के हिसाब से हॉलीवुड एक्ट्रेस जोडी कॉमर को दुनिया की सबसे खूबसुरत महिलाओं की लिस्ट में पहले पाएदान पर रखा गया है.कॉमर के चेहरे का रेशियो 94.52% आया है.
jodiecomer
दुनिया की सबसे खूबसुरत महिलाओं की लिस्ट में दूसरे नंबर 26 साल की यूफोरिया स्टार ज़ैंडेया को चुना गया है. ज़ैंडेया के चेहरे का रेशियो 94.37 पाया गया है.
Twitter
बेला हदीद अमेरिका की मशहूर मॉडल हैं. खूबसूरती की इस लिस्ट बेला हदीद को तीसरा स्थान मिला. गोल्डेन रेश्यो पैमाने पर बेला का चेहरा 94.35 फीसदी सटीक है.
Twitter
अमेरिका की फेमस सिंगर बियॉन्से को चौथा स्थान मिला. गोल्डेन रेश्यो पैमाने पर बियॉन्से का चेहरा 92.44 फीसदी सटीक है
Twitter
फ्लोरिडा की फेसम सिंगर एरियाना ग्रांडे को इस लिस्ट में पांचवां स्थान मिला है. गोल्डेन रेश्यो पैमाने पर एरियाना ग्रांडे का चेहरा 91.81 फीसदी सटीक है.
Twitter
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अमेरिकी मशहूर सिंगर टेलर स्विफ्ट को इस लिस्ट में छठवां स्थान मिला है. गोल्डेन रेश्यो पैमाने पर टेलर का चेहरा 91.64 फीसदी सटीक है
JSTOR Daily
मॉडलिंग के लिए मशहूर जार्डन डन को लिस्ट में सातवां स्थान मिला है. पैमाने पर डन का चेहरा 91.39 फीसदी सटीक है
US Weekly
मशहूर सिंगर किम कार्डेशियन को लिस्ट में 8वां स्थान मिला है. गोल्डेन रेश्यो पैमाने पर किम का चेहरा 91.28 फीसदी सटीक है.
Twitter
बॉलीवुड डीवा दीपिका पादुकोण को दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत महिलाओं मे शामिल किया गया है. 9वें नंबर पर चुनी गईं दीपिका पादुकोण भारत से चुनी जाने वालीं इकलौती महिला हैं
Twitter
इस लिस्ट में कोरिया की फेमस मॉडल होयोन जंग को दसवां स्थान मिला है. गोल्डेन रेश्यो पैमाने पर होयोन जंग का चेहरा 89.63 फीसदी सटीक है.