Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Akshay का छत्रपति लुक लोगों नहीं आ रहा पसंद- ये हैं फिल्मों में शिवाजी के 8 लुक

Akshay का छत्रपति लुक लोगों नहीं आ रहा पसंद- ये हैं फिल्मों में शिवाजी के 8 लुक

Shivaji Maharaj पर 1927 में एक मूक फिल्म आई थी, जिसका नाम था नेताजी पालकर. निर्देशक थे वी शांताराम

priya Sharma
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>अक्षय की फिल्म वेदत मराठे वीर दौडले सात साल 2023 में होगी रिलीज</p></div>
i

अक्षय की फिल्म वेदत मराठे वीर दौडले सात साल 2023 में होगी रिलीज

(फोटोः इंस्टाग्राम)

advertisement

छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) का नाम भारतीय इतिहास के सबसे महान राजाओं में से एक के रूप में दर्ज है. अपने शासनकाल में छत्रपति शिवाजी ने जिस तरह से अपने साम्राज्य को बढ़ाया, उसकी चर्चा होती है. शिवाजी की सबसे बड़ी खासियत ये थी कि वो एक कुशल सेनानायक होने के साथ-साथ महान योद्धा भी थे. बता दें कि छत्रपति शिवाजी पर कई फिल्में बनीं. नेताजी पालकर 1927, उदयकाल 1930, राजमाता जिजाऊ 2009, फरजांद 2018, तान्हाजी 2020, हर हर महादेव आदि फिल्में बनी हैं. वहीं अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘वेदत मराठे वीर दौडले सात’ 2023 में रिलीज होगी. नीचे देखिए अलग-अलग फिल्मों में शिवराजी महाराज के लुक.

वेदत मराठे वीर दौडले सातः छत्रपति शिवाजी महाराज पर बनने जा रही फिल्म ‘वेदत मराठे वीर दौडले सात’ में शिवाजी का किरदार अक्षय कुमार निभा रहे हैं. ये फिल्म 2023 में दिवाली के अवसर पर मराठी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी. ये फिल्म महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित है.

(फोटोः इंस्टाग्राम/अक्षय कुमार)

हर हर महादेव: शरद केलकर की फिल्म हर हर महादेव इसी साल 25 अक्टूबर, 2022 को रिलीज हुई थी. फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार सुबोध भावे ने निभाई.

(फोटोः इंस्टाग्राम सुबोध भावे)

तानाजी द अनसंग वॉरियरः हिंदी में अब तक शिवाजी पर एक ही फिल्म बनी है और उसका नाम है तान्हाजी. इस फिल्म में छत्रपति शिवाजी और तान्हाजी की वीरता की गाथा दिखाई गई है. वहीं शरद केलकर शिवाजी के रोल में नजर आए. अक्षय ने जब अपने शिवाजी लुक को शेयर किया तो सोशल मीडिया पर लोग केलकर का लुक शेयर करने लगे और उनके लुक को अक्षय से बेहतर बताने लगे.

(फोटोः इंस्टाग्राम शरद केलकर)

फरजांद (2018)  फरजांद भी एक मराठा फिल्म है. इस फिल्म में चन्मय मांडलेकर शिवाजी के लुक में नजर आए थे. वहीं समीर धर्माधिकारी और मृणाल कुलकर्णी मुख्य भूमिकाओं में थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

(फोटोः इंस्टाग्राम)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राजमाता जिजाऊ (2009)
राजमाता जिजाऊ एक मराठी फिल्म थी. फिल्म का निर्देशन यशवंत भालकर ने किया था.

(फोटोः इंस्टाग्राम)

मैं शिवाजी राजे भोसले बोलतोय (2009) संतोष मांजरेकर के निर्देशन में बनी ये फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में महेश मांजरेकर छत्रपति शिवाजी की भूमिका में नजर आए थे.

फोटोः इंस्टाग्राम

उदयकाल 1930: इस फिल्म का निर्देशन वी शांताराम ने किया था और उन्होंने इस फिल्म में एक्टिंग भी की थी और ये एक साइलेंट फिल्म थी. इस फिल्म में मुगलों से मराठाओं की टक्कर दिखाई गई है. जबकि उदयकाल को प्रभात फिल्म्स कंपनी के तहत बनाया गया था.

(फोटोः फेसबुक National Film Archive of India)

नेताजी पालकरः फिल्म नेताजी पालकर भी एक मराठी साइलेंट फिल्म थी. साल 1927 में रिलीज हुई ये फिल्म शिवाजी के जीवन पर बनी शुरुआती फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म को महाराष्ट्र फिल्म कंपनी ने बनाया था, जिसमें बाला साहेब यादव और गणपत बाकरे थे. वहीं फिल्म का निर्देशन वी शांताराम ने किया था.

फोटोः इंस्टाग्राम (शिवकलिन महाराष्ट्रा)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT