Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राजस्थान में स्वाइन फ्लू: 39 दिन, 100 मौतें, 2793 केस पॉजिटिव 

राजस्थान में स्वाइन फ्लू: 39 दिन, 100 मौतें, 2793 केस पॉजिटिव 

पिछले 39 दिनों में राजस्थान के 100 लोगों ने गवांई जान

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
राजस्थान में 100 लोगों की जान ले चुका है स्वाइन फ्लू
i
राजस्थान में 100 लोगों की जान ले चुका है स्वाइन फ्लू
(फोटो: altered by The Quint)

advertisement

देशभर में स्वाइन फ्लू का कहर लगातार जारी है. लेकिन इस बीमारी का सबसे ज्यादा असर राजस्थान में हुआ है. यहां 1 जनवरी से लेकर 8 फरवरी तक स्वाइन फ्लू से 100 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में लगातार इस बीमारी की रोकथाम के लिए कदम उठाए जाने की बात हो रही है, लेकिन हालात पर काबू नहीं पाया जा रहा. हालत यह हैं कि अब राज्य के लोग बीमारी से दहशत में हैं.

रोज बढ़ रहे हैं आंकड़े

राजस्थान में रोज स्वाइन फ्लू के नए केस सामने आ रहे हैं. पिछले एक महीने से यही हालात बने हुए हैं. अकेले राजस्थान में ही 2793 लोग स्वाइन फ्लू से पीड़ित हैं. कुछ ही दिनों पहले यह आंकड़ा 2 हजार से भी कम था. बीते शुक्रवार को यहां इस बीमारी से 4 लोगों की मौत हुई. ये लोग कोटा, जोधपुर, हनुमानगढ़ और दौसा जिले के थे. जिसके बाद मौतों का आंकड़ा 100 हो गया.

स्वाइन फ्लू से घबराने की जरूरत नहीं है. इस बीमारी में अगर सावधानियां बरती जाएं तो इससे ज्यादा खतरा नहीं होता है. अगर आपको स्वाइन फ्लू के कोई भी लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं और जरूरी उपचार लें

देशभर में 200 से ज्यादा मौतें

स्वाइन फ्लू देश के बाकी राज्यों में भी फैल रहा है. स्वाइन फ्लू से अब तक देशभर में 200 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. आंकड़ों के मुताबिक देशभर के कुल 6 हजार से ज्यादा लोग स्वाइन फ्लू से पीड़ित हैं. राजधानी दिल्ली में 6 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, तेलंगाना, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में भी बीमारी पैर पसार रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

स्वाइन फ्लू के लक्षण

इन लोगों को है ज्यादा खतरा

नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के मुताबिक कुछ लोगों को स्वाइन फ्लू का खतरा ज्यादा हो सकता है.

  • गर्भवती महिलाएं
  • छोटे बच्चे
  • बुजुर्ग लोग
  • जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो
  • जो लोग पहले से बीमार हैं
  • जो लंबे समय से कोई दवा ले रहे हैं या जिनका कोई इलाज चल रहा है

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 09 Feb 2019,10:00 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT